संभल: बाइक सवार लुटेरों ने दुकानदार के नौकर की 50 हजार रुपये की लूट

संभल: बाइक सवार लुटेरों ने दुकानदार के नौकर की 50 हजार रुपये की लूट

बबराला/संभल,अमृत विचार। रुपये जमा करने जा रहे युवक को बैंक के पास दो बाइक सवार लुटेरों ने टक्कर मार पचास हजार रूपए लूट लिए। इसके बाद युवक ने फोन कर अपने मालिक को घटना की जानकारी दी। मालिक ने गुन्नौर कोतवाली पुलिस को दो अज्ञात बाइक सवारों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की …

बबराला/संभल,अमृत विचार। रुपये जमा करने जा रहे युवक को बैंक के पास दो बाइक सवार लुटेरों ने टक्कर मार पचास हजार रूपए लूट लिए। इसके बाद युवक ने फोन कर अपने मालिक को घटना की जानकारी दी। मालिक ने गुन्नौर कोतवाली पुलिस को दो अज्ञात बाइक सवारों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

बबराला निवासी सुरेश कुमार गुप्ता मुरादाबाद-आगरा हाईवे पर बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान चलाते हैं। मंगलवार को उन्होंने दुकान पर काम करने वाले जाकिर को भारतीय स्टेट बैंक में 50 हजार रुपये जमा भेजा। जैसे ही वह बैंक के पास पुलिस चौकी से मात्र दो सौ मीटर की दूरी पर पहुंचा तो दो बाइक सवारों ने उसे टक्कर मारकर जमीन पर गिरा दिया और जेब में रखी पचास हजार रुपये की नकदी लूटकर फरार हो गए।

लूट होने की सूचना फोनकर उसने सुरेश कुमार गुप्ता को दी। दिन दहाड़े लूट होने की सूचना मिलने पर दुकान स्वामी के होश उड़ गए। तहरीर मिलने पर पुलिस घटना स्थल के आसपास लगे दुकानों के आगे सीसीटीवी की मदद से लुटेरों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। नवनीत गांधी ने जल्द ही लूट का खुलासा न होने पर प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने की बात कही और बबराला मुख्य चौराहे पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग की है।

ये भी पढ़ें:-संभल: सड़क पार करते समय कंटेनर की टक्कर से किसान की मौत, खेत से लावारिस पशुओं को निकालकर जा रहा था घर