काशीपुर: दुष्कर्म के मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार, पीड़िता के घर समझौते का दबाव बनाने जा रहा था

काशीपुर, अमृत विचार। कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर दुष्कर्म करने और दहेज को लेकर तीन तलाक देने के मामले में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। फतेहउल्लाह गंज ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद निवासी जुनैद ने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर धोखे से एक युवती से शारीरिक संबंध बना लिये। युवती …

काशीपुर, अमृत विचार। कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर दुष्कर्म करने और दहेज को लेकर तीन तलाक देने के मामले में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

फतेहउल्लाह गंज ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद निवासी जुनैद ने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर धोखे से एक युवती से शारीरिक संबंध बना लिये। युवती के गर्भवती होने पर युवक ने उसका गर्भपात करा दिया। जुनैद के परिवार के अन्य लोगों ने दहेज की मांग कर युवती का उत्पीड़न शुरू कर दिया। जुनैद ने युवती को बाद में तीन तलाक दे दिया। पुलिस ने इस संबंध में जुनैद के खिलाफ विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की थी। तब से आरोपी जुनैद फरार चल रहा था। आरोपी की गिरफ्तार की लिये थानाध्यक्ष कुंडा दिनेश फर्त्याल के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को बैलजुड़ी तिराहे से गिरफ्तार कर लिया। एसओ फर्त्याल ने बताया कि आरोपी पीड़िता के घर समझौते का दबाव बनाने जा रहा था।

ताजा समाचार