बिहार मंत्रिमंडल में विस्तार: तेज प्रताप समेत इन मंत्रियों ने ली शपथ, देखें पूरी लिस्ट

बिहार मंत्रिमंडल में विस्तार: तेज प्रताप समेत इन मंत्रियों ने ली शपथ, देखें पूरी लिस्ट

पटना: बिहार में नीतीश-तेजस्वी सरकार का आज कैबिनेट विस्तार हो गया है। मंगलवार को 30 विधायक मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी। नीतीश सरकार के नए मंत्रियों को सुबह राजभवन में होने वाले समारोह में शपथ दिलाई। राज्यपाल फागू चौहान ने सबसे पहले 5 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई। बिहार मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री …

पटना: बिहार में नीतीश-तेजस्वी सरकार का आज कैबिनेट विस्तार हो गया है। मंगलवार को 30 विधायक मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी। नीतीश सरकार के नए मंत्रियों को सुबह राजभवन में होने वाले समारोह में शपथ दिलाई। राज्यपाल फागू चौहान ने सबसे पहले 5 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई। बिहार मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री समेत कुल 36 मंत्री हो सकते हैं।

मंच पर सबसे पहले विजय कुमार चौधरी, तेज प्रताप यादव, बिजेंद्र यादव, आलोक मेहता और आफाक आलम को पहले बुलाया गया था।

विजय कुमार चौधरी
JDU से विजय कुमार चौधरी मंत्री बन गए हैं। चौधरी पहले भी पूर्व सरकार में शिक्षा मंत्री थे। बिजेंद्र यादव ने भी शपथ ले ली है। यह सुपौल से विधायक हैं।

आलोक मेहता
आलोक मेहता ने भी मंत्री पद की शपथ ले ली है। आलोक उजियारपुर से सासंद और बिहार सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं। आलोक मेहता पर 3 आपराधिक मामले दर्ज हैं और यह 7।36 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं।

तेजप्रताप यादव
इसके अलावा लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने भी मंत्री पद की शपथ ले ली है। तेज प्रताप 12वीं तक की शिक्षा ग्रहण की है। इसके अलावा उनके पास 2.83 करोड़ की संपत्ति है।

आफाक आलम
कांग्रेस से आफाक आलम मंत्री बन गए हैं। अफाक पुर्णिया जिले की कसबा सीट से विधायक हैं। इनके पास करीब 9 लाख की चल अचल संपत्ति है। वह कसबा सीट से चार बार विधायक रह चुके हैं।

राजभवन में होने वाले समारोह में एक साथ पांच पांच विधायकों को शपथ दिलाई जा रही है। दूसरे राउंड में अशोक चौधरी, श्रवण कुमार, सुरेंद्र यादव, लेशी सिंह और रामानंद यादव ने शपथ ली है। तीसरे राउंड में मदन सहनी, ललित यादव, संजय झा, संतोष सुमन और कुमार सर्वजीत शामिल हैं। चौथे राउंड में शीला मंडल, सुमित सिंह, सुनील कुमार, चंद्रशेखर और समीर महाशेख। पांचवे राउंड में अनीता देवी, सुधाकर सिंह, मो। जमा खान, जितेंद्र राय और जयंत राज शामिल हैं।

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में बड़ा हादसा, ITBP की बस नदी में गिरी

ताजा समाचार

मलिहाबाद महिला हत्याकांड : भाई से फोन पर बात कर चिल्लाती रही महिला, सूचना के बाद भी पुलिस ने नहीं दिखायी सक्रियता
लखनऊ: दो दोस्तों की गला रेतकर हत्या, हत्यारों ने सड़क किनारे फेंका शव, डबल मर्डर से गांव में दहशत
मुरादाबाद : 50 बाइक सवारों के लाइसेंस व वाहनों के पंजीकरण हुए निलंबित
मुरादाबाद : 58 लाख के बकाये में सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल व निर्यात फर्म के बैंक खाते फ्रीज
कासगंज : पटियाली के हथौड़ा खेड़ा में मकान के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट
मलिहाबाद महिला हत्याकांड : मुख्य आरोपी पुलिस एनकांउटर में ढ़ेर, एक लाख रुपये का था इनामिया हिस्ट्रीशीटर