गौतमबुद्ध नगर : श्रीकांत त्यागी मामले में सांसद महेश शर्मा ने दी सफाई, जानें क्या लगा है आरोप

गौतमबुद्ध नगर, अमृत विचार। गौतमबुद्धनगर से सांसद डॉ. महेश शर्मा अब श्रीकांत त्यागी प्रकरण में घिर गए हैं। उन्होंने इस मामले में अब सफाई दी है। उन्होंने जारी एक पत्र में कहा है कि कुछ लोग नोएडा का माहौल खराब करने का प्रयास कर रहे हैं। डॉ. महेश शर्मा ने जनता के नाम लिखे पत्र …
गौतमबुद्ध नगर, अमृत विचार। गौतमबुद्धनगर से सांसद डॉ. महेश शर्मा अब श्रीकांत त्यागी प्रकरण में घिर गए हैं। उन्होंने इस मामले में अब सफाई दी है। उन्होंने जारी एक पत्र में कहा है कि कुछ लोग नोएडा का माहौल खराब करने का प्रयास कर रहे हैं।
डॉ. महेश शर्मा ने जनता के नाम लिखे पत्र में कहा है कि सांसद के खिलाफ भेजे गए अलग-अलग लेटर पैड पर एक ही व्यक्ति, एक ही पेन की लिखावट है, जो यह बताता है कि कुछ लोग विशेष रूचि लेकर स्थिति को खराब कर रहे और कानून व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह उठा रहे है। इस विषय की जांच होनी चाहिए।
सांसद डॉ महेश शर्मा ने कहा कि अपराधी और पीड़ित को धर्म और जाति से जोड़कर देखना सही नहीं है। उन्होंने ये भी लिखा कि मेरा उद्देश्य किसी व्यक्ति विशेष जाति या समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं है।
सांसद डॉक्टर महेश शर्मा ने बताया कि 7 अगस्त की रात को 8 बजे मै एक पारिवारिक कार्यक्रम में था, मुझको कई फोन आए कि सोसाइटी में लगभग 15 लोग घुस आएं है और बदतमीजी कर रहे है।. इस बीच मेरे वरिष्ठ साथी सांसद मेरठ राजेंद्र अगवाल का फोन आया कि ओमेक्स सोसाइटी में पीड़ित महिला उनकी रिश्तेदार है। मैने पुलिस के एडिशनल पुलिस कमिश्नर और एडीसीपी को फोन पर वार्ता की और पुलिस के कुछ अधिकारी पहुंचे।
यह भी पढ़ें –पीलीभीत: आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर पुरस्कृत किए गए पुलिसकर्मी