लखनऊ : विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर सीएम ने निकाला मौन पैदल मार्च

लखनऊ । विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने बलिदानों की याद में पैदल मार्च भी निकाला। बता दें कि लोक भवन के सामने कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें 300 प्रतिभागी एकत्रित हुए पैदल मार्च का हिस्सा बने। बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, …
लखनऊ । विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने बलिदानों की याद में पैदल मार्च भी निकाला। बता दें कि लोक भवन के सामने कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें 300 प्रतिभागी एकत्रित हुए पैदल मार्च का हिस्सा बने।
बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक समेत कई लोगों मौन पैदल मार्च में शामिल हुए। इसके बाद सीएम योगी ने सरदार पटेल की प्रतिमा और भारत माता की तस्वीर पर पुष्पांजलि और श्रद्धासुमन अर्पित किया और विभाजन की विभीषिका की प्रदर्शनी का भी उद्घाटन किया।
प्रदेश भर में आयोजित हुए कार्यक्रम
आपको बता दें कि पूरे प्रदेश में विभाजन विभीषिका दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किए गए और बलिदानियों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। यह जानकारी भाजपा प्रदेश महामंत्री अनूप गुप्ता ने दी।
उन्होंने बताया कि भारत के बंटवारे की घटना के बाद लाखों लोग बेघर हुए, असंख्य लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी। अपनी जमीन, व्यवसाय प्रतिष्ठा त्यागकर लोगों को शरणार्थियों के तौर पर रहना पड़ा था.विभाजन की घटना बहुत ही दुःखद और हृदय विदारक थी।
यह भी पढ़ें:- भारत विभाजन को याद कर CM योगी ने किया ट्वीट, बीजेपी नेता निकालेंगे मौन तिरंगा जुलूस