Hong Kong: हांगकांग में प्रवासी भारतीयों ने मनाया आजादी का अमृत महोत्सव, हर घर लहराया तिरंगा

Hong Kong: हांगकांग में प्रवासी भारतीयों ने मनाया आजादी का अमृत महोत्सव, हर घर लहराया तिरंगा

हांगकांग। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हर घर तिरंगा पहल का समर्थन करते हुए हांगकांग में प्रवासी भारतीयों ने आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर ‘हर घर तिरंगा’ सामूहिक अभियान के साथ स्वतंत्रता दिवस की खुशी मनाई। इस अवसर अपने भारत प्रेम और प्रधानमंत्री के प्रति अपने समर्थन व सम्मान को दर्शाते हुए …

हांगकांग। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हर घर तिरंगा पहल का समर्थन करते हुए हांगकांग में प्रवासी भारतीयों ने आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर ‘हर घर तिरंगा’ सामूहिक अभियान के साथ स्वतंत्रता दिवस की खुशी मनाई। इस अवसर अपने भारत प्रेम और प्रधानमंत्री के प्रति अपने समर्थन व सम्मान को दर्शाते हुए ओएफबीजेपी हांगकांग और चीन ने गर्व के साथ ‘हर घर तिरंगा फॉर हांगकांग इंडियंस’ के माध्यम से हर घर तिरंगा में अपनी भागीदारी की घोषणा की है।

ओएफबीजेपी हांगकांग और चीन के अध्यक्ष सोहन गोयनका ने कहा “ हमारा मकसद ‘भारत को भारतीयों तक पहुंचाना’ है। हम हांगकांग में हर भारतीय तक तिरंगा वितरित कर रहे हैं। ओएफबीजेपी हांगकांग और चीन ने हर भारतीय के घरों और ऑफिस के लिए 6000 से अधिक तिरंगे वितरित किये है। हांगकांग में बसे सभी भारतियों ने खुशी-खुशी मातृभूमि की जय-जयकार कर आजादी का अमृतमहोत्सव मनाया।”

उपाध्यक्ष, राजू सबनानी, रमाकांत अग्रवाल, अजय जकोटिया, राजू शाह, कुलदीप एस. बुट्टर, सोनाली वोरा अभियान के समर्थन में आए और इन सभी की मेहनत और समर्पण के द्वारा हर घर तिरंगा अभियान हांगकांग में सफलतापूर्वक संभव हो पाया।

ओएफबीजेपी हांगकांग और चीन के महासचिव शशि भूषण ने कहा “ हमें अपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में हर घर तिरंगा पहल में भाग लेने पर बहुत गर्व है, जिन्होंने इस अभियान के साथ भारतियों को देश व विदेश में एकजुट कर दिया है। हजारों एनआरआई ने हर घर तिरंगे में भाग लिया और राष्ट्र प्रेम में अपने घर, कार्यालयों में झंडा फहराया।

ये भी पढ़ें:- चीन की हालिया कार्रवाई के चलते हिंद-प्रशांत में ‘असहज शांति’ : अमेरिकी सांसद कृष्णमूर्ति

ताजा समाचार

मलिहाबाद महिला हत्याकांड : भाई से फोन पर बात कर चिल्लाती रही महिला, सूचना के बाद भी पुलिस ने नहीं दिखायी सक्रियता
लखनऊ: दो दोस्तों की गला रेतकर हत्या, हत्यारों ने सड़क किनारे फेंका शव, डबल मर्डर से गांव में दहशत
मुरादाबाद : 50 बाइक सवारों के लाइसेंस व वाहनों के पंजीकरण हुए निलंबित
मुरादाबाद : 58 लाख के बकाये में सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल व निर्यात फर्म के बैंक खाते फ्रीज
कासगंज : पटियाली के हथौड़ा खेड़ा में मकान के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट
मलिहाबाद महिला हत्याकांड : मुख्य आरोपी पुलिस एनकांउटर में ढ़ेर, एक लाख रुपये का था इनामिया हिस्ट्रीशीटर