भूमी विवाद को लेकर जमकर बवाल, चली गोलियां, दुकान में लगाई आग, कई घायल

भूमी विवाद को लेकर जमकर बवाल, चली गोलियां, दुकान में लगाई आग, कई घायल

छपरा। बिहार में सारण जिले के छपरा-सिवान राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 531 पर रिविलगंज थाना क्षेत्र के टेकनिवास बाजार पर रविवार को दो पक्षों के बीच हुए भूमि विवाद को लेकर गोलीबारी की घटना में कई लोग घायल हो गए। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, टेकनिवास बाजार पर राजेंद्र साह की मिठाई दुकान पर …

छपरा। बिहार में सारण जिले के छपरा-सिवान राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 531 पर रिविलगंज थाना क्षेत्र के टेकनिवास बाजार पर रविवार को दो पक्षों के बीच हुए भूमि विवाद को लेकर गोलीबारी की घटना में कई लोग घायल हो गए। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, टेकनिवास बाजार पर राजेंद्र साह की मिठाई दुकान पर पहुंचे कुछ लोगों ने जमकर तोड़फोड़ करने के साथ ही दुकान में आग लगाई और साथ ही गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया।

घटना में राजेंद्र साह की 60 वर्षीय पत्नी शांति देवी, पुत्र महेश गुप्ता 35, दिलीप गुप्ता 34, पुत्री सरिता कुमारी 22, रिशु गुप्ता 20, सीमा कुमारी 25 घायल हो गए । वहीं, घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस को देखकर सभी उपद्रवी भाग निकले। घायलों को उपचार के लिए सदर अस्पताल छपरा लाया गया है। जहां चिकित्सकों ने सभी को ख़तरे से बाहर बताया है। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर उपद्रव करने वाले लोगों को गिरफ्तार करने के लिए छापामारी की जा रही है।

यह भी पढ़ें- भगवंत मान ने देखी ‘लाल सिंह चड्ढा’, कहा-फिल्म आपसी भाईचारे का संदेश देती है