अमृत महोत्सव : हर ओर गूंजा देशभक्ति का तराना, घर-घर लहराया तिरंगा

मुरादाबाद,अमृत विचार। आजादी के अमृत महोत्सव का रंग लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। हर ओर तिरंगा लहरा रहा है। जिला प्रशासन की ओर से पंचायत भवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जहां राजस्थानी बैंड की धुन पर देशभक्ति का तराना गूंजा। वहीं, सरकारी विभागों, निजी संस्थाओं और सामाजिक संगठनों की ओर से निकली …
मुरादाबाद,अमृत विचार। आजादी के अमृत महोत्सव का रंग लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। हर ओर तिरंगा लहरा रहा है। जिला प्रशासन की ओर से पंचायत भवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जहां राजस्थानी बैंड की धुन पर देशभक्ति का तराना गूंजा। वहीं, सरकारी विभागों, निजी संस्थाओं और सामाजिक संगठनों की ओर से निकली तिरंगा यात्रा में देशभक्ति के गीतों पर लोग राष्ट्रीयता के रंग में रंगे नजर आए।

महोत्सव के तीसरे दिन शनिवार को भी जिला प्रशासन की ओर से पंचायत भवन सभागार में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के आयोजन ने देश को एकता के सूत्र में पिरो दिया है। हर कोई देशभक्ति के रंग में रंगा है। आजादी के लिए बलिदान देने वाले शहीदों और महापुरुषों की कुर्बानी को हमें याद रखना होगा।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में राजस्थान से आए रागधानी बैंड जयपुर की शानदार प्रस्तुति में देशभक्ति का तराना गूंजा। रागधानी बैंड के कलाकारों की देशभक्ति गीतों और सूफियाना संगीत की प्रस्तुति की सभी ने खुले मन से प्रशंसा की। जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने मुख्य अतिथि सहित अन्य अतिथियों का शॉल ओढ़ाकर सम्मान और स्मृति चिह्न भेंट किया। मुख्य अतिथि ने राजधानी बैंड के 11 कलाकारों को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। नगर विधायक रितेश गुप्ता, एमएलसी डॉ. जयपाल सिंह व्यस्त, सिटी मजिस्ट्रेट एमपी सिंह, जिला कमांडेंट होमगार्ड्स सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। संचालन जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अनुपमा शांडिल्य, प्रशासनिक अधिकारी कलेक्ट्रेट गोपी कृष्ण ने संयुक्त रूप से किया।

यात्रा निकाल चिकित्सकों ने लोगों को बांटा तिरंगा
गांधीनगर स्थित बीएमसी हॉस्पिटल के चिकित्सकों और स्टाफ ने पुराने बस अड्डा स्टेशन रामपुर रोड होते हुए गांधीनगर में तिरंगा यात्रा निकाली। इसमें लोगों को तिरंगा झंडा भी वितरित किया गया। यात्रा में शामिल लोगों ने भारत माता का जयघोष कर माहौल को देशभक्ति के रंग में रंग दिया। हास्पिटल के संचालक डॉ.मोनित अग्रवाल ने अपने सहयोगियों के साथ यात्रा में सहयोग करने वाले पुलिस कर्मियों का भी आभार जताया। उन्होंने कहा कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम जनांदोलन बन गया है। इसकी गूंज देश ही नहीं विदेशों तक पहुंची है। यात्रा में डॉ.ऋतु सहित हास्पिटल के समस्त स्टाफ व आसपास के लोग शामिल रहे।
शिक्षण संस्थाओं ने निकाली यात्रा
प्राथमिक विद्यालय रसूलपुर नगली के शिक्षकों और छात्रों ने तिरंगा यात्रा निकाली। बच्चों ने हाथ में तिरंगा लेकर विद्यालय से रसूलपुर नगली, दौलतपुर अजमतपुर की गलियों में भारत माता की जय के नारे लगाते हुए चले। यात्रा स्कूल में आकर समाप्त हुई। इसमें रौंडा झौंडा चौकी के उप निरीक्षक महिपाल सिंह व अन्य पुलिस कर्मियों ने बच्चों का हौसला बढ़ाया। प्रधानाध्यापक डॉ.हरनन्दन प्रसाद ने कहा कि तिरंगा यात्रा से राष्ट्र प्रेम एवं देशभक्ति का संदेश दिया जा रहा है। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज गुलाबबाड़ी के छात्रों ने शिक्षकों के साथ तिरंगा यात्रा निकाली। प्रधानाचार्य जितेन्द्र सिंह ने तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

व्यक्ति और समाज से ऊपर है राष्ट्रप्रेम की भावना : जिलाधिकारी
मुरादाबाद। आजादी के 75 वर्ष पूरा होने पर मनाए जा रहे हर घर तिरंगा कार्यक्रम में हर ओर उल्लास का रंग दिख रहा है। इसकी सफलता हम सबकी सामूहिक व राष्ट्रीय जिम्मेदारी है। जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने यह बातें शनिवार को इंदिरा चौक से हर घर तिरंगा यात्रा की शुरुआत के समय कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि इस आयोजन से हर ओर राष्ट्र प्रेम का भाव दिख रहा है। इसे हमेशा बनाए रखने की जरूरत है। एकता व अखंडता की भावना से ही विकास को रफ्तार मिलती है। इसके प्रति हमारी जिम्मेदारी है, जिसे मिलकर निभाना है। तिरंगा यात्रा के लिए आयोजित कार्यक्रम में शहर इमाम सैय्यद मासूम अली आजाद, सरदार गुरविंदर सिंह, नईम चिश्ती, धीरशांत दास महाराज, सलाउद्दीन मंसूरी आदि के अलावा सिटी मजिस्ट्रेट एमपी सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे। तिरंगा यात्रा आसपास के क्षेत्रों से होकर गुजरी। रास्ते में इसका जगह-जगह स्वागत किया गया। इसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।
हर हाथ में तिरंगा और हर जुबां पर भारत मां का नाम
मुरादाबाद। अमृत महोत्सव पर कार्यक्रमों से पीतलनगरी का माहौल राष्ट्रभक्ति की भावना में सराबोर हो चुका है। हर हाथ में तिरंगा व हर जुबां पर भारत मां का नाम है। शनिवार को अपर पुलिस महानिदेशक राजकुमार मुरादाबाद पहुंचे। डीआइजी शलभ माथुर, एसएसपी हेमंत कुटियाल के अलावा सभी धर्मगुरुओं के नेतृत्व में सिटी कोतवाली क्षेत्र में टाउनहाल से तिरंगा यात्रा निकाली गई। पान दरीबा पहुंची स्थित शहीद स्मारक पर उच्चाधिकारियों ने शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए।
कल सुबह नौ बजे हर नागरिक देगा राष्ट्रीय ध्वज को सलामी
मुरादाबाद। मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह ने शनिवार को डीआईजी, मंडल के जिलाधिकारियों व अन्य अधिकारियों के साथ जूक ऐप के माध्यम से बैठक की। उन्होंने कहा कि हर नागरिक 15 अगस्त को सुबह नौ बजे राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देगा, इसे सुनिश्चित किया जाए। स्वतंत्रता दिवस के दिन आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारी के संबंध में मंडलायुक्त ने अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के हर नागरिक अपने घरों से निकलकर सुबह नौ बजे राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा को सलामी देंगे। जिलाधिकारियों और पुलिस अधिकारियों से मंडलायुक्त ने इसे सुनिश्चित कराने और व्यापक प्रचार-प्रसार कराने के लिए कहा। डीआईजी शलभ माथुर के मंडल के सभी जिलों के आला अधिकारी मौजूद रहे।

सरस्वती शिशु मंदिर के छात्रों ने निकाली तिरंगा यात्रा, लोगों में भरा जोश
पाकबड़ा। शनिवार को चामुंडा देवी सरस्वती शिशु मंदिर के छात्र-छात्राओं एवं अध्यापकों ने कस्बे में तिरंगा यात्रा निकाली। तिरंगा यात्रा स्कूल से शुरू होकर पुराना डाकखाना, छतरी वाला कुआं, होली वाला कुआं, मोहल्ला छीपीवाला, बड़ा मंदिर, नया डाकखाना, घासी पहलवान चौराहा होते हुए वापस स्कूल आकर संपन्न हुई। स्कूल के प्रबंधक एवं पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश सिंह ने बताया कि हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है। इसे लेकर सभी लोगों में जोश है। इस दौरान स्कूल के अध्यक्ष रामबाबू भटनागर, प्रधानाचार्य विजयपाल सिंह, चेयरमैन पुत्र रिंकू गोस्वामी, थाना प्रभारी मोहित कुमार चौधरी, एडवोकेट शैवी शर्मा, जयप्रकाश मंत्री, श्याम रूहेला, अमन ठाकुर आदि उपस्थित रहे। उधर, गजगोला नानकबाड़ी के एमडीआरएम स्कूल के बच्चों ने भी आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के अभियान के तहत मेरा ध्वज तिरंगा है, मेरा अभिमान तिरंगा है के उपलक्ष्य में रैली का आयोजन किया। रैली में प्रबंधक जयप्रकाश, प्रधानाचार्या किरन शर्मा एवं सभी अध्यापक-अध्यापिकाओं का विशेष योगदान रहा।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : शाह गुलाम बोलन को हुई थी काला पानी की सजा, क्रांतिकारियों के लिए खाने और रहने की करते थे व्यवस्था