लखनऊ : दो आईपीएस अफसरों के कार्यक्षेत्र में बदलाव..जानें कौन हैं यह

लखनऊ। पुलिस आयुक्त एसबी शिरडकर की ओर से शनिवार को कमिश्नरेट अंतर्गत दो आईपीएस अफसरों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया हैं। विभाग ने इस सम्बन्ध में एक अधिसूचना भी जारी की है। बता दें कि यह अधिसूचना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल होने के बाद विभाग में चर्चा बनी हुई है। जारी अधिसूचना के मुताबिक, …
लखनऊ। पुलिस आयुक्त एसबी शिरडकर की ओर से शनिवार को कमिश्नरेट अंतर्गत दो आईपीएस अफसरों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया हैं। विभाग ने इस सम्बन्ध में एक अधिसूचना भी जारी की है। बता दें कि यह अधिसूचना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल होने के बाद विभाग में चर्चा बनी हुई है।
जारी अधिसूचना के मुताबिक, दक्षिणी जोन में तैनात एडीसीपी राजेश श्रीवास्तव को मध्य जोन की कमान सौंपी गई है। जबकि नवागंतुक एडीसीपी मनीषा सिंह को दक्षिणी जोन का पदभार दिया गया है।
बता दें कि हाल ही में कमिश्नर कार्यालय से ट्रांसफर पोस्टिंग की सूची जारी कर एडीसीपी मनीषा को मध्य जोन का एडीसीपी नियुक्त किया गया था लेकिन शनिवार को संशोधित अधिसूचना जारी कर उन्हें अब दक्षिणी जोन में पदस्थापित किया गया है।
लाइन हाजिर हुए दुबग्गा प्रभारी
हाल ही में दुबग्गा थानाक्षेत्र में एक ठेकेदार की हत्या हो गई थी। इस मामले में मृतक के परिजनों ने हत्या कर आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। इस केस में लापरवाही बरतने के मामले में पुलिस आयुक्त एसबी शिरडकर ने दुबग्गा प्रभारी अनिल प्रकाश सिंह को लाइन जाहिर कर दिया गया है। उनके स्थान पर उपनिरीक्षक ज्ञानेंद्र सिंह को दुबग्गा प्रभारी बनाया गया है।
यह भी पढ़ें:- लखनऊ : 4 आईपीएस का तबादला, गोपाल कृष्ण बने ललितपुर के एसपी