कॉमनवेल्थ गेम्स के विजेताओं से मिले पीएम मोदी, बोले- बॉक्सिंग-जूडो-कुश्ती में बेटियों ने जो किया वो अद्भुत

कॉमनवेल्थ गेम्स के विजेताओं से मिले पीएम मोदी, बोले- बॉक्सिंग-जूडो-कुश्ती में बेटियों ने जो किया वो अद्भुत

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों से अपने सरकारी आवास पर मुलाकात की और उन्हें शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी। यहां खिलाड़ियों से बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हर खिलाड़ी पर देश को गर्व है। आप लोगों ने बर्मिंघम में …

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों से अपने सरकारी आवास पर मुलाकात की और उन्हें शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी। यहां खिलाड़ियों से बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हर खिलाड़ी पर देश को गर्व है। आप लोगों ने बर्मिंघम में तिरंगे का मान बढ़ाया है। तिरंगे की ताकत को दुनिया ने यूक्रेन में देखा था। तिरंगा युद्धक्षेत्र से बाहर निकलने में भारतीयों का ही नहीं, बल्कि दूसरे देशों के लोगों के लिए भी सुरक्षा कवच बन गया था।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बीते कुछ हफ्तों में देश ने खेल के मैदान में दो बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं। कॉमनवेल्थ गेम्स में ऐतिहासिक प्रदर्शन के साथ-साथ देश ने पहली बार Chess Olympiad का आयोजन किया है। कॉमनवेल्थ गेम्स शुरू होने से पहले मैंने आप सभी से कहा था कि जब आप लौटेंगे तो हम सभी मिलकर विजयोत्सव मनाएंगे। मेरा विश्वास था कि आप विजयी होकर आने वाले हैं और मेरा मैनेजमेंट भी था कि कितनी ही व्यस्तता होगी, आप लोगों के बीच समय निकालूंगा और विजयोत्सव मनाऊंगा।

Image

‘देश ने आपके लिए रतजगा किया’
पीएम मोदी ने कहा, आप सभी बर्मिंघम में खेल रहे थे, लेकिन यहां करोड़ों भारतीय रतजगा कर रहे थे। देर रात तक आपके हर एक्शन, हर मूव पर देशवासियों की नजर थी। बहुत से लोग अलार्म लगाकर सोते थे कि आपके प्रदर्शन का अपडेट लेंगे। इस बार का हमारा जो प्रदर्शन रहा है, उसका ईमानदार आंकलन सिर्फ मेडल की संख्या से संभव नहीं है। हमारे कितने खिलाड़ी इस बार neck to neck compete किया है, ये भी अपने आप में किसी मेडल से कम नहीं है।

Image

‘बेटियों ने शानदार प्रदर्शन किया’
पीएम मोदी ने कहा , जो खेल हमारी ताकत रहे हैं उनको तो हम मजबूत कर ही रहे हैं। हम नए खेलों में भी अपनी छाप छोड़ रहे हैं। हॉकी में जिस प्रकार हम अपनी लेगेसी को फिर हासिल कर रहे हैं, इसके लिए दोनों टीमों के प्रयास, उनकी मेहनत, उनके मिजाज उसकी बहुत-बहुत सराहना करता हूं। अपनी बेटियों के प्रदर्शन से तो पूरा देश उत्साहित है। बॉक्सिंग हो, जूडो हो, कुश्ती हो, जिस प्रकार बेटियों ने डॉमिनेट किया, वो अद्भुत है।

Image

‘आप देश की प्रतिष्ठा के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हैं’
पीएम मोदी ने कहा कि आप सभी देश को सिर्फ एक मेडल नहीं देते, सेलिब्रेट करने का, गर्व करने का अवसर ही नहीं देते, बल्कि ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की भावना को भी सशक्त करते हैं। आप खेल में ही नहीं, बाकी सेक्टर में भी देश के युवाओं को बेहतर करने के लिए प्रेरित करते हैं। आप सभी का जिला, राज्य, भाषा भले कोई भी हो, लेकिन आप भारत के मान, अभिमान के लिए, देश की प्रतिष्ठा के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हैं। आपकी भी प्रेरणा शक्ति तिरंगा है और तिरंगे की ताकत क्या होती है, ये हमने कुछ समय पहले ही यूक्रेन में देखा है। मुझे खुशी है कि खेलो इंडिया के मंच से निकले अनेक खिलाड़ियों ने इस बार बेहतरीन प्रदर्शन किया है। नए टैलेंट की खोज और उनको पोडियम तक पहुंचाने के प्रयासों को हमें और तेज करना है।

मेडल टैली में भारत चौथे नंबर पर
आपको बता दें कि आठ अगस्त को खत्म हुए कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 की मेडल टैली में भारत चौथे नंबर पर रहा। भारत ने कुल 61 मेडल जीते, इसमें 22 गोल्ड मेडल, 16 सिल्वर और 23 ब्रॉन्ज़ मेडल शामिल रहे।

ये भी पढ़ें : आज से ‘हर घर तिरंगा’ अभियान का आगाज, 15 अगस्त तक हर घर में लहराएगा राष्ट्रीय ध्वज

 

ताजा समाचार

युवाओं का भविष्य सफल बनाने में विफल रही केंद्र सरकार, स्कूलों में घटी दाखिलों की संख्या, बोले कांग्रेस नेता
Kanpur: मेडिकल कॉलेज में शुरू हुआ पहला आई बैंक, मरीजों को मिलेगा लाभ, 400 कार्निया सुरक्षित रखने की होगी व्यवस्था
New Zealand vs Pakistan : न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को आठ विकेट से हराया, टी-20 सीरीज भी जीती 
 Meerut News :  बिना अनुमति के पुलिस चौकी में रोजा इफ्तार पार्टी! एसएसपी ने एक्शन लेते हुए दरोगा को लाइन हाजिर किया
विधायिका और न्यायपालिका एक दूसरे के खिलाफ नहीं , बोले- सभापति जगदीप धनखड़
Kanpur: शासन ने जिलाधिकारी के पत्र का लिया संज्ञान, छात्रवृत्ति से वंचित छात्रों को राहत, फिर खुलेगा पोर्टल