आज से ‘हर घर तिरंगा’ अभियान का आगाज, 15 अगस्त तक हर घर में लहराएगा राष्ट्रीय ध्वज

आज से ‘हर घर तिरंगा’ अभियान का आगाज, 15 अगस्त तक हर घर में लहराएगा राष्ट्रीय ध्वज

नई दिल्ली। भारत अपनी आज़ादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस को खास बनाने के लिए सरकार ‘हर घर तिरंगा’ अभियान चला रही है। यह कैंपेन 13 अगस्त यानी शनिवार से शुरू होकर 15 अगस्त तक चलाया जाएगा। आज से लोग अपने-अपने घरों और …

नई दिल्ली। भारत अपनी आज़ादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस को खास बनाने के लिए सरकार ‘हर घर तिरंगा’ अभियान चला रही है। यह कैंपेन 13 अगस्त यानी शनिवार से शुरू होकर 15 अगस्त तक चलाया जाएगा। आज से लोग अपने-अपने घरों और प्रतिष्ठानों पर तिरंगा झंडा फहराएंगे।

इस अभियान का आज से आगाज
आज से हर घर तिरंगा अभियान की शुरूआत हो गई है, जो 15 अगस्त तक चलेगा। भारत के स्वतंत्रता दिवस के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में तिरंगे को घर-घर तक पहुंचाने और फहराने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने वाला ‘हर घर तिरंगा’ अभियान आज से शुरू होगा।

पीएम मोदी ने की थी अपील
पीएम मोदी ने देशवासियों से अपील की है कि सभी देशवासी अपने घरों पर आजादी के इस अमृत महोत्सव पर तिरंगा फहराएं। आज से लोग अपने-अपने घरों और प्रतिष्ठानों पर तिरंगा झंडा फहराएंगे।

कब फहरा सकते हैं तिरंगा?
देशभर में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। देश में पहले यह जरूरी था कि अगर तिरंगा खुले में फहराया जाता है, तो उसे सूर्योदय से सूर्यास्त तक फहराये जाने का नियम था। सरकार की ओर से जुलाई 2022 में इसमें संशोधन किया गया और अब लोग दिन-रात अपने घर पर राष्ट्रीय ध्वज फहरा सकेंगे।

ये भी पढ़ें- यूपी एटीएस ने सहारनपुर से पकड़ा जैश का आतंकी, पुलिस का दावा- नूपुर शर्मा की हत्या का दिया गया था टास्क

ताजा समाचार

Kanpur News: अंकित बनकर फैज ने नाबालिग से किया दुष्कर्म...धर्मांतरण का बनाया दबाव, हाथ काटने का किया प्रयास
नैनीताल: हाईकोर्ट ने हत्याभियुक्त की फांसी की सजा को बदला
बहराइच: मकान में सेंध लगाकर हजारों की चोरी, चोरों ने पीछे से घर में लगाया सेंध
राष्ट्रीय डेंगू दिवस : मुरादाबाद में तीन साल में मिले 3096 डेंगू संक्रमित रोगी, पर्याप्त नहीं नियंत्रण के उपाय 
बाराबंकी पहुंचे पीएम मोदी, अखिलेश पर कसा तंज, कहा- समाजवादी शहजादे का दिल ही टूट गया...बस आंसू नहीं निकले
देश के संरक्षित वन क्षेत्रों में पीलीभीत बाघ मित्र मॉडल की गूंज, अमानगढ़ टाइगर रिजर्व समेत पांच सेंचुरी में हो चुका है लागू