रायबरेली: एनटीपीसी ऊंचाहार में तकनीकी खराबी के चलते 210 मेगावाट की यूनिट ठप

रायबरेली: एनटीपीसी ऊंचाहार में तकनीकी खराबी के चलते 210 मेगावाट की यूनिट ठप

रायबरेली। एनटीपीसी की ऊंचाहार परियोजना में बुधवार की रात 210 मेगावाट क्षमता वाली एक यूनिट में उत्पादन ठप हो गया है। यूनिट के ब्वायलर का तापमान घटाया जा रहा है। उसके बाद खराबी को दुरुस्त करने का काम शुरू होगा। एनटीपीसी में 210 मेगावाट क्षमता की यूनिट नंबर पांच के बॉयलर के गैस ट्यूब में …

रायबरेली। एनटीपीसी की ऊंचाहार परियोजना में बुधवार की रात 210 मेगावाट क्षमता वाली एक यूनिट में उत्पादन ठप हो गया है। यूनिट के ब्वायलर का तापमान घटाया जा रहा है। उसके बाद खराबी को दुरुस्त करने का काम शुरू होगा। एनटीपीसी में 210 मेगावाट क्षमता की यूनिट नंबर पांच के बॉयलर के गैस ट्यूब में रिसाव हो रहा था।

बुधवार की रात यह रिसाव काफी बढ़ गया, जिसके कारण यूनिट को बंद करना पड़ा है ।रात तकरीबन साढ़े बारह बजे प्रबंधन ने यूनिट को बंद करने का निर्णय लिया है। यूनिट बंद होने के बाद ब्वायलर के तापमान को घटाया जा रहा है। उसके बाद यूनिट में मरम्मत का काम शुरू होगा।

ज्ञात हो एनटीपीसी ऊंचाहार में 210 मेगावाट प्रत्येक यूनिट क्षमता की कुल पांच इकाइयां स्थापित हैं । जबकि 500 मेगावाट की छः नंबर यूनिट है। परियोजना की कुल उत्पादन क्षमता 1550 मेगावाट है। एक यूनिट बंद होने से परियोजना की उत्पादन क्षमता घटकर 1340 मेगावाट रह गई है। परियोजना प्रबंधन का दावा है कि तकनीकी खराबी को दुरुस्त करके जल्द ही उत्पादन शुरू कर दिया जायेगा।

यह भी पढ़ें:-रायबरेली: श्रमिक संगठन इंटक की एनटीपीसी ऊंचाहार इकाई में हुआ पुनर्गठन

ताजा समाचार

कासगंज : पटियाली के हथौड़ा खेड़ा में मकान के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट
मलिहाबाद महिला हत्याकांड : मुख्य आरोपी पुलिस एनकांउटर में ढ़ेर, एक लाख रुपये का था इनामिया हिस्ट्रीशीटर
Kanpur में ट्रेन के आगे कूदा युवक, मौत: 2 दिन पहले भाभी ने घर पर लगाई थी फांसी, परिजन बोले- सदमे में था, जानिए पूरा मामला
Hardoi News : सीतापुर से चोरी हुआ था बच्चा, हरदोई पुलिस ने आंध्र प्रदेश से किया बरामद
बच्चों में पेट दर्द की बढ़ती समस्या, जांच में बीमारी का नहीं चलता पता, SGPGI के डॉ. अजय ने बताई वजह
प्रयागराज : संविदात्मक विवाद में दाखिल रिट याचिका में नए अधिकारों की मांग स्वीकार्य नहीं