लखनऊ : दिखावे के लिए बुनकर बना था गिरफ्तार आतंकी सबाउद्दीन

लखनऊ : दिखावे के लिए बुनकर बना था गिरफ्तार आतंकी सबाउद्दीन

लखनऊ, अमृत विचार । आजमगढ़ के ग्राम अमिलो मुबारकपुर से आईएसआईएस के आतंकी सबाउद्दीन से एटीएस की टीम ने लंबी पूछताछ की। पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह दिखावे के लिए घर पर ही बुनकरी का काम करता था। साथ ही आरोपी ने यह भी बताया कि वह आरएसएस के लोगों चिन्हित किया …

लखनऊ, अमृत विचार । आजमगढ़ के ग्राम अमिलो मुबारकपुर से आईएसआईएस के आतंकी सबाउद्दीन से एटीएस की टीम ने लंबी पूछताछ की। पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह दिखावे के लिए घर पर ही बुनकरी का काम करता था। साथ ही आरोपी ने यह भी बताया कि वह आरएसएस के लोगों चिन्हित किया था। जिसका जल्द ही बम धमाका कर के खात्मा करने की फिराक में था, उससे पहले ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

आरोपी ने बताया कि उसके पिता का निधन हो चुका है और सभी भाई सयुंक्त परिवार के साथ रहते हैं। सबाउद्दीन आजमी पांच भाइयों में सबसे छोटा है। उसके अलावा दो और भाई जियाउद्दीन, नुरुद्दीन की शादी हो चुकी है। चौथे नंबर के भाई मो. सालिम एवं सबाउद्दीन की शादी अभी नहीं हुई है। परिवार की जीविका चलाने के लिए घर पर ही बुनकरी का काम होता है। घर पर ही हथकरघा लगा हुआ है।

बता दें कि मंगलवार को एटीएस की टीम ने आतंकी को घर से उठाया था। घरवालों को यह जानकारी नहीं थी कि उसके तार आतंकियों से जुड़े होने के चलते उसे उठाया गया है।

यह भी पढ़ें –लखनऊ : बिजली उपभोक्ताओं से ठगी करने वालों पर एफआईआर दर्ज