लखनऊ : बिजली उपभोक्ताओं से ठगी करने वालों पर एफआईआर दर्ज

लखनऊ : बिजली उपभोक्ताओं से ठगी करने वालों पर एफआईआर दर्ज

लखनऊ, अमृत विचार। बिजली बिल के फर्जी मैसेज भेज कर उपभोक्ताओं से ठगी की घटनाओं के मद्देनजर उत्तर प्रदेश पॉवर कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीसीएल) ने साइबर ठगों के खिलाफ संबंधित थानों में मुकदमा दर्ज करा दिया है। उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ दिनों से बिजली उपभोक्ताओं को फोन कर उनके बिजली बिल के भुगतान को अपडेट …

लखनऊ, अमृत विचार। बिजली बिल के फर्जी मैसेज भेज कर उपभोक्ताओं से ठगी की घटनाओं के मद्देनजर उत्तर प्रदेश पॉवर कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीसीएल) ने साइबर ठगों के खिलाफ संबंधित थानों में मुकदमा दर्ज करा दिया है।

उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ दिनों से बिजली उपभोक्ताओं को फोन कर उनके बिजली बिल के भुगतान को अपडेट करने के बहाने प्लेस्टोर से एक एप डाउनलोड करने के लिए कहा जाता है। इस एप के माध्यम से साइबर ठग उपभोक्ता की गतिविधियों को देखकर उनसे आटो जनरेटड कोड की मांगते है।

उपभोक्ता द्वारा कोड देते ही उसके बैंक खाते से धनराशि का अंतरण साइबर ठगों द्वारा अपने बैंक एकाउंट में कर लिया जाता है। राजधानी में इस तरह के कई मामले प्रकाश में आने के बाद बिजली निगम ने सम्बन्धित थानों में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ आईपीसी (1860) की धारा 420 एवं आईटी (संशोधन) अधिनियम 2008 की धारा 66 D के अन्तर्गत प्राथमिकी भी दर्ज करा दी है।

यह भी पढ़ें –बरेली: जिला महिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड बंद, जांच के लिए जाना पड़ रहा निजी केंद्र