बरेली: लूट और चेन स्नेचिंग की 12 घटनाओं का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार

बरेली: लूट और चेन स्नेचिंग की 12 घटनाओं का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार

बरेली,अमृत विचार। बरेली पुलिस ने आज बड़ी घटनाओं का खुलासा किया है। जिसमें तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। तीनों आरोपियों के खिलाफ कई थानों में दर्जन भर से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूट का माल भी बरामद किया है। सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज …

बरेली,अमृत विचार। बरेली पुलिस ने आज बड़ी घटनाओं का खुलासा किया है। जिसमें तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। तीनों आरोपियों के खिलाफ कई थानों में दर्जन भर से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूट का माल भी बरामद किया है। सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया।

मॉर्निग वॉक पर जाने वाले लोगों को अपना शिकार बनाने वाले तीन आरापियों को बारादरी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पत्रकार वार्ता के दौरान एसपी सिटी रवींद्र कुमार ने बताया बारादरी पुलिस ने चैन व कुंडल आदि की लूट व छिनैती की घटना को अंजाम देने वाले आमिर पुत्र नासिर खां व अरसान पुत्र आमिर निवासीगण चकमहमूद थाना बारादरी को बुधवर की सुबह डोहरा चौराहे को पास से गिरफ्तार किया। वहीं मंगलवार को थाना बारादरी के वैष्णो पुरम पीलीभीत निवासी दिनेश चन्द्र की पत्नी मंजू की दो बाइक सवार बदमाशों ने चेन छीन ली थी।

इस मामले में पुलिस ने सैटेलाइट से नकटिया की तरफ जाने वाले पुल के पास से शिवकुमार पुत्र रमेश निवासी महेशपुरा थाना बिथरी चैनपुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस उसके साथी शेरसिंह उर्फ शेरा पुत्र अर्जुन सिंह निवासी बारी नगला थाना कैंट की तलाश कर रही है। पुलिस ने शिवकुमार से एक चेन व बाइक बरामद की है। वहीं आमिर व अरसान के पास से पुलिस ने 34 हजार रुपये, एक झुमकी, एक जोड़ी बिछुए, पांच कुंडल, एक जोड़ी पाजेब, एक तमंचा, एक चाकू व एक बाइक बरामद की है।

आमिर खिलाफ थाना प्रेमनगर, मीरगंज, भोजीपुरा सीबीगंज , बारादरी में सात मुकदमें दर्ज हैं। वहीं उसके साथी अरसान पर प्रेमनगर, सीबीगंज, मीरगंज, भोजीपुरा व बारादरी थानों में आठ मुकदमें दर्ज हैं। वहीं शिवकुमार के खिलाफ थाना बिथरी चैनपुर व बारादरी में दो मुकदमे दर्ज हैं। उसके साथी शेरसिंह उर्फ शेरा के खिलाफ कोतवाली, प्रेमनगर, इज्जतनगर व बारादरी थानों में पांच मुकदमे दर्ज हैं।

मॉर्निग वॉक को जाने वाले को बनाते थे शिकार
पकड़े गए युवक बहुत ही शातिर थे। यह सुबह के समय टहलने आने वाले लोगों को अपना शिकार बनाते थे। एक बाइक चलाता था। दूसरा साथी चेन या कुंडल पर झपट्टा मार कर छीन लेता था। जब तक शिकार कुछ समझ पाता बदमाश बाइक लहराते हुए फरार हो जाते थे। पुलिस को इनकी लंबे समय से तलाश थी।

ये भी पढ़ें- बरेली: मोहर्रम के जुलूस के दौरान पथराव करने वाले आठ लोग पुलिस हिरासत में, अन्य की तलाश जारी