गौतम बुद्ध नगर: श्रीकांत त्यागी के बचाव में पत्नी अनु ने दिया बयान, किए यह बड़े खुलासे

गौतम बुद्ध नगर: श्रीकांत त्यागी के बचाव में पत्नी अनु ने दिया बयान, किए यह बड़े खुलासे

गौतम बुद्ध नगर। उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक महिला से अभद्रता करने के मामले में श्रीकांत त्यागी को पुलिस ने मेरठ से तीन अन्य लोगों के साथ मंगलवार सुबह गिरफ्तार कर लिया। फ़िलहाल इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन बताया गया है कि श्रीकांत त्यागी को नोएडा पुलिस अपने साथ …

गौतम बुद्ध नगर। उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक महिला से अभद्रता करने के मामले में श्रीकांत त्यागी को पुलिस ने मेरठ से तीन अन्य लोगों के साथ मंगलवार सुबह गिरफ्तार कर लिया। फ़िलहाल इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन बताया गया है कि श्रीकांत त्यागी को नोएडा पुलिस अपने साथ ले गई है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी श्रीकांत त्यागी लगातार पत्नी और अपने वकील से मोबाइल फ़ोन पर बात करने की कोशिश कर रहा था। मोबाइल लोकेशन से ही पुलिस उस तक पहुंच सकी और उसे गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने आज उसकी पत्नी को दोबारा हिरासत में लिया था। इससे पहले पुलिस ने शुक्रवार को भी श्रीकांत त्यागी की पत्नी को हिरासत में लेकर 24 घंटे से ज्यादा पूछताछ की थी। उल्लेखनीय है कि नोएडा पुलिस त्यागी पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करके उस पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था।

मामले को लेकर पुलिस का मामला है कि श्रीकांत त्यागी किसी शातिर अपराधी की तरह लागातार ठिकाने बदलता रहा है। इस मामले को लेकर श्रीकांत त्यागी की पत्नी अनु त्यागी सामने आई हैं और पति के बचाव में अपना बयान देते हुए कई बड़े खुलासे भी की है।

एक बात-चीत में अनु त्यागी ने कहा कि मैंने, मेरे पति या मेरे बच्चों ने किसी के साथ कोई दुर्व्यवहार नहीं किया है, बच्चों में लड़ाईयां हो जाती हैं लेकिन बच्चों के झगड़े से मेरे पति को गुंडा बना रहे हैं, 99 फीसदी सोसाइटी के लोग तो मेरे पति को जानते भी नहीं होंगे, क्योंकि वह बाहर ही नहीं आते थे।

श्रीकांत त्यागी को लेकर पत्नी अनु त्यागी ने बताया कि पुलिस ने मुझे शुक्रवार, शनिवार और रविवार दोपहर तक अपनी कस्टडी में रखा, मुझे पुरुष थाने में रखा गया था, मेरे साथ मारपीट नहीं की गई लेकिन मुझे मानसिक रूप से खूब प्रताड़ित किया गया, मेरे साथ बहुत ही अभद्र व्यवहार किया गया, हर तरीके की बदसलूकी और बदतमीजी की गई है।

श्रीकांत त्यागी के बचाव में अनु त्यागी का बयान

श्रीकांत त्यागी के बचाव में अनु त्यागी ने कहा, ‘मेरे साथ पुलिस ने बहुत दुर्व्यवहार किया, पुलिसिया पूछताछ के दौरान कई बार गंदे शब्दों का इस्तेमाल किया गया, अब कहां हैं योगीजी, क्या मैं महिला नहीं हूं, मेरे पति बीजेपी के मेंबर थे।’ जब बात-चीत के दौरान अनु त्यागी जी से पूछा गया की बीजेपी के कौन-कौन से नेता आपके घर आते थे? इस पर अनु त्यागी ने कहा कि मैं अभी कुछ बोलना नहीं चाहती हूं, बस इतना कहूंगी कि मेरे पति बीजेपी से जुड़े थे और उन्होंने सरेंडर किया है।

अनु त्यागी ने दिए गए बयान पर नोएडा के बीजेपी सांसद महेश शर्मा पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह सबकुछ कराधरा भी उन्हीं का है, उन्होंने (महेश शर्मा) पुलिस कमिश्नर को गाली दी थी, इसलिए पुलिस ने हमारे साथ यह व्यवहार किया था क्योंकि सांसदजी ने ऐसा करने को कहा था। आगे बात को बताते हुए अनु ने कहा कि सोसाइटी में 1300 फ्लैट है, लेकिन कुछ गिने-चुने लोग ही हमारा विरोध कर रहे हैं।

पहले दिन ही सरेंडर करने वाले थे मेरे पति

श्रीकांत त्यागी की पत्नी अनु त्यागी ने कहा कि मेरे पति तो पहले दिन ही सरेंडर करने वाले थे, लेकिन इन्होंने मामले को इतना तूल पकड़ा दिया, मेरे पति का वकील से संपर्क नहीं हो पा रहा था, मुझे भी पुलिस अगर थाने लेकर नहीं जाती तो मेरे पति दूसरे दिन ही सरेंडर कर देते या आ जाते, मेरे परिवार और ड्राइवर को थर्ड डिग्री टॉर्चर किया गया।

जिस पर पुलिस पर आरोप लगाते हुए अनु त्यागी ने कहा कि जब मैं थाने में थी, तब मेरे घर में दोनों बच्चे अकेले थे, मेरा बड़ा बेटा मैगी बनाकर खा रहा था, मैंने पुलिस से हाथ जोड़कर रिक्वेस्ट की थी कि मेरे बच्चों से बात करा दो, लेकिन बात नहीं कराई गई, मेरे पति ने सरेंडर किया है, उन पर जबरदस्ती गुंडा एक्ट लगाया गया है, जो कि फर्जी है। ये सिर्फ मेरे पति को भंसाया जा रहा हैं।

पढ़ें-गौतमबुद्धनगर : 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया श्रीकांत त्यागी, पुलिस टीम को इनाम देने का ऐलान