लखनऊ : मुख्यमंत्री ने तिरंगा बाइक रैली को दिखाई हरी झंडी,कहा- हर घर तिरंगा अमर सपूतों को स्मरण करने का अवसर है

लखनऊ, अमृत विचार । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अपने लखनऊ स्थित आवास पांच कालिदास मार्ग से तिरंगा बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। हर घर तिरंगा यात्रा की शुरुआत होने से पहले वहां पहुंचे लोगों ने भारत माता की जय के नारे लगाए। इस दौरान उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक,मेयर …
लखनऊ, अमृत विचार । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अपने लखनऊ स्थित आवास पांच कालिदास मार्ग से तिरंगा बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। हर घर तिरंगा यात्रा की शुरुआत होने से पहले वहां पहुंचे लोगों ने भारत माता की जय के नारे लगाए। इस दौरान उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक,मेयर संयुक्ता भाटिया, विधायक आशुतोष टंडन व पूर्व मंत्री महेन्द्र सिंह मंच पर मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तिरंगा यात्रा में शामिल होने पहुंचे लोगों को संबोधित करते हुये कहा कि यह तिरंगा यात्रा आजादी के अमृत महोत्सव के लिए जनजागरुकता का एक बहुत सशक्त माध्यम बन गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर घर तिरंगा का जो नारा दिया है, वह केवल अब एक नारा नहीं बल्कि यह एक जनआंदोलन बन चुका है। यह अपने राष्ट्रीय प्रतीकों के प्रति हम सब के मन में श्रद्धा और सम्मान का भाव तो जागृत कर ही रहा है।
उन्होंने कहा कि इस देश की आजादी के लिए जिन अमर सपूतों ने अपना बलिदान दिया था,उन सबकों नमन करने उनका स्मरण करने व उनके आदर्शो से प्रेरणा प्राप्त करने का यह अवसर आया है,तिरंगा यात्रा अमृत महोत्सव के साथ ही अमृतकाल के लिए नये संकल्प के साथ हमे आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा प्रदान कर रहा है, उन्होंने कहा कि मै इस अवसर पर लखनऊ महानगर की इस पूरी टीम को जो आज इस भारी तिरंगा यात्रा के लिए एकत्र हुई है, आन बान व शान के प्रतीक तिरंगा को हर घर तक पहुंचाने के लिए आगे बढ़ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि हम सब लोग पूरे उत्साह,शालीनता,उमंग,अनुशासन के साथ हर घर तक तिरंगा पहुंचाना का काम करेंगे, साथ ही भारत को अमृतकाल के दौरान दूनिया की सबसे बड़ी ताकत के रूप में स्थापित करने के लिए जुड़ेंगे।
यह भी पढ़ें –चीन ने तूफान और बाढ़ के लिए आपातकालीन प्रतिक्रिया शुरू की