बरेली: रोज-ए-आशुरा, या हुसैन की सदाओं के साथ निकला मातमी जुलूस

बरेली, अमृत विचार। जनपद बरेली में ऑल इंडिया अंजुमन गुलदस्ता-ए-हैदरी के तत्वाधान में मंगलवार को शिया समुदाय ने मातमी जुलूस निकाला। इस अवसर पर हसनैन रजा आब्दी ने कहा कि इमाम हुसैन की याद में जुलूस निकालते हैं। इसमें बहुत सारी अंजुमनें इकट्ठा होती हैं। यह जुलूस इमामबाड़ा वसी हैदर से शुरू होता है जो …
बरेली, अमृत विचार। जनपद बरेली में ऑल इंडिया अंजुमन गुलदस्ता-ए-हैदरी के तत्वाधान में मंगलवार को शिया समुदाय ने मातमी जुलूस निकाला। इस अवसर पर हसनैन रजा आब्दी ने कहा कि इमाम हुसैन की याद में जुलूस निकालते हैं। इसमें बहुत सारी अंजुमनें इकट्ठा होती हैं। यह जुलूस इमामबाड़ा वसी हैदर से शुरू होता है जो कोठी नवाब नँब्बू साहब मरहूम के यहां आता है।
इस्लाम धर्म में मुहर्रम का महीना काफी अहम और महत्वपूर्ण माना जाता है। इस्लामिक कैलेंडर (Islamic Calender) के मुताबिक देश में मुहर्रम का महीना 31 जुलाई 2022 से शुरू हो जाता है और इसके 10वें दिन यानी 9 अगस्त को रोज-ए-आशुरा मनाया जाता है। दरअसल, इस दिन को इस्लामिक कल्चर में मातम का दिन भी कहा जाता है और इस दिन मुस्लिम समुदाय के लोग ताजिए निकालते हैं। मुहर्रम के महीने को गम का महीना कहा जाता है।
ये भी पढ़ें : बरेली : मोहर्रम के जुलूस निकलने के दौरान पथराव, पुलिस ने पाया स्थिति पर काबू