मुरादाबाद: एसओजी टीम की गाड़ी का एक्सीडेंट, 8 पुलिसकर्मी घायल, अस्पताल में भर्ती

मुरादाबाद: एसओजी टीम की गाड़ी का एक्सीडेंट, 8 पुलिसकर्मी घायल, अस्पताल में भर्ती

मुरादाबाद, अमृत विचार। मुरादाबाद के थाना मूंढापांडे थाना इलाके के एनएच 24 पर देर रात संभल पुलिस की एक जीप सड़क हादसे का शिकार हो गई। हादसे में संभल पुलिस की एसओजी टीम के सदस्य घायल हो गए। सभी घायल पुलिस कर्मियों का उपचार हरिद्वार हाईवे स्थित कॉसमॉस अस्पताल में चल रहा है। सभी की …

मुरादाबाद, अमृत विचार। मुरादाबाद के थाना मूंढापांडे थाना इलाके के एनएच 24 पर देर रात संभल पुलिस की एक जीप सड़क हादसे का शिकार हो गई। हादसे में संभल पुलिस की एसओजी टीम के सदस्य घायल हो गए। सभी घायल पुलिस कर्मियों का उपचार हरिद्वार हाईवे स्थित कॉसमॉस अस्पताल में चल रहा है। सभी की हालत खतरे से बाहर है।

पुलिस के मुताबिक, सोमवार देर रात संभल पुलिस की एसओजी टीम मूंढापांडे थाना क्षेत्र में एनएच 24 से होकर गुजर रही थी, तभी पुलिस का वाहन रोंडा झोंडा गांव के सामने पहुंचा था, तभी अचानक पुलिस वाहन अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया।

इस दौरान पुलिस की जीप सड़क पर ही पलट गई। तेज रफ्तार होने ओर गाड़ी के पलटने से उसमें सवार सभी आठ पुलिसकर्मी घायल हो गए। घायल पुलिसकर्मियों ने हादसे की सूचना मूढापांडे पुलिस को दी।

एंबुलेंस की मदद से सभी पुलिसकर्मियों को कांठ रोड स्थित कॉसमॉस अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमें से एक पुलिसकर्मी के पैर में गंभीर चोट आई है। जबकि दूसरे पुलिसकर्मी के गले की हड्डी में फैक्चर होने का दावा चिकित्सक कर रहे हैं। अन्य पुलिसकर्मियों को भी चोटें आई हैं।

हादसे का पता लगते ही पुलिस के स्थानीय उच्च अधिकारी कॉसमॉस अस्पताल पहुंचे। उन्होंने चिकित्सकों से बातचीत की। हादसे में घायल हुए पुलिसकर्मियों की स्थित की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी गई है।

ये भी पढ़ें : लखनऊ : 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में निकलेगा ‘असरे का जुलूस’

ताजा समाचार

कानपुर में प्लाट पर कब्जे का प्रयास: पीड़िता बोली- निर्माण कार्य शुरू कराने पर दबंग आकर धमकाते, प्लाट के बदले मांगे एक करोड़
कब्जे कह रहे... यहां से निकलना मना है, नगर निगम मुख्यालय से चंद कदमों की दूरी पर अतिक्रमण का झाम
मुरादाबाद : जनता को जल्द समर्पित होगा कुंवर सर्वेश सिंह स्मृति वाटिका पार्क, एमडीए उपाध्यक्ष ने सौंदर्यीकरण के दिए निर्देश
Bareilly: गूगल मैप ने जिस अधूरे पुल पर कार को चढ़ाया अब होगा पूरा, मॉडल स्टडी के लिए 29.5 लाख रुपये मंजूर
बहराइच: जिले के 15 केंद्रों पर शुरू हुई पीसीएस प्री परीक्षा, एग्जाम सेंटर के बाहर रही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था 
संभल में कड़ी निगरानी और सुरक्षा के बीच पीसीएस प्री परीक्षा शुरू, अभ्यर्थियों को चेकिंग के बाद दिया गया प्रवेश