रामपुर : अज्ञात वाहन ने किशोरों को कुचला, तीन घायल

रामपुर : अज्ञात वाहन ने किशोरों को कुचला, तीन घायल

रामपुर/बिलासपुर, अमृत विचार। अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो दोस्तों को कुचल दिया। सड़क हादसे के बाद चलाक मौके से फरार हो गया। इस हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। हादसा दो बाइकों के आपस में टकराने की वजह से …

रामपुर/बिलासपुर, अमृत विचार। अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो दोस्तों को कुचल दिया। सड़क हादसे के बाद चलाक मौके से फरार हो गया। इस हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। हादसा दो बाइकों के आपस में टकराने की वजह से हुआ।

थाना केमरी के मोहल्ला तकिया निवासी अफजाल अहमद का पुत्र 17 वर्षीय शाहनवाज अली 17 वर्षीय अपने दोस्त समीर अली के साथ बाइक द्वारा किसी काम से कस्बे से नगर की ओर आ रहा था, जबकि शहजादनगर थाना क्षेत्र के कमोरा गांव निवासी छत्रपाल सिंह अपनी पत्नी और एक मासूम बच्चे के साथ बाइक द्वारा गांव वापस लौट रहा था। इसी बीच रास्ते में कुईया तालमहावर के पास अचानक दोनों बाइकों में आमने-सामने की जोरदार भिंड़त हो गई। टक्कर लगने से दोनों बाइकों पर सवार पांचों लोग दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए।

वहीं,समीर और शाहनवाज की बाइक सड़क के बीचो-बीच गिरने की वजह से पीछे से आ रहा एक अज्ञात वाहन दोनों को कुचलता हुआ मौके से फरार हो गया। हादसे में समीर की तो मौके पर ही मौत हो गई,जबकि बाकी घायलों की चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे राहगीरों समेत स्थानीय ग्रामीणों ने उन्हें आनन- फानन में इलाज के लिए एंबुलेंस के माध्यम से नगर की सीएचसी में भर्ती करवा दिया। लेकिन यहां शाहनवाज समेत अन्य की हालत गंभीर देख उन्हे बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बताया जाता है कि वहां इलाज के दौरान शाहनवाज ने भी दम तोड़ दिया। पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया है।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : भाजपा नेत्री के पति को दबंग होमगार्ड ने बेरहमी से पीटा, मुकदमा दर्ज

ताजा समाचार

पीलीभीत: ट्रक से कुचलकर बाइक सवार की मौत, एक घायल, कनाकोर-खमरियापुल मार्ग पर हुआ हादसा
ब्रेकिंग :: मलिहाबाद महिला हत्याकांड के मामले में ऑटो चालक गिरफ्तार, दुष्कर्म के प्रयास में नाकाम चालक ने नाड़े से गला कसकर की थी हत्या
Eid 2025 : लोगों के लिए ज़कात है खास, ईद से पहले किया जाता है ये दान
मुरादाबाद : दो पक्षों में हुई कहासुनी, घर में घुसकर दबंगों ने दो भाइयों को घोंपा चाकू...जानिए पूरा मामला
पीलीभीत: गड्ढे में दर्ज भूमि पर सामुदायिक शौचालय बनाकर 7.48 लाख ठिकाने लगाए, प्रधान के अधिकार सीज
Ballia News | बलिया में शौच करने गए युवक की हत्या, बकरी का बच्चा बना मौत की वजह.. फैली दहशत..