Kannauj: अगले सप्ताह बदल जाएगी नवाब, नीलू की जेल...प्रदेश की अलग-अलग जेलों में किया जाएगा स्थानांतरित; दुष्कर्म के मामले में जेल में बंद

डीएम की अंतिम मोहर लगते ही शासन से होगी आगे की कार्रवाई

Kannauj: अगले सप्ताह बदल जाएगी नवाब, नीलू की जेल...प्रदेश की अलग-अलग जेलों में किया जाएगा स्थानांतरित; दुष्कर्म के मामले में जेल में बंद

कन्नौज, अमृत विचार। पॉक्सो एक्ट व गैंगस्टर के मामले में जिला जेल में बंद नवाब सिंह यादव व नीलू यादव मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। तय संख्या से अधिक लोगों के गैरकानूनी ढंग से मिलाई करने के मामले में सीओ सदर की रिपोर्ट पर एसपी ने मोहर लगा दी है। अब डीएम की संस्तुति होते ही शासन को रिपोर्ट भेजी जायेगी। अगले सप्ताह दोनों भाइयों को प्रदेश की अलग-अलग जेलों में स्थानांतरित किया जा सकता है।

अधिवक्ता अरविंद सिंह चौहान ने डीएम, एसपी समेत शासन से एक प्रकरण में शिकायत भेजी थी। मामले की जांच एसपी विनोद कुमार ने सीओ सदर कमलेश कुमार से कराई। जांच में सीसीटीवी फुटेज देखने व बंदियों से बात करने के बाद पाया गया कि नवाब व नीलू से मिलाई करने के लिये तीन लोगों की संख्या नियत है। इसके बाद भी 35 से 40 लोगों की मिलाई कराई जाती रही। 

आठ मार्च के सीसीटीवी फुटेज में भारी संख्या में लोग देखे भी गए जो दोनों भाइयों से अन्य कैदियों के नाम की पर्ची से मिलने पहुंचे थे। सीओ ने इनको देखने के बाद बताया था कि इनमें वे चेहरे भी थे जिन्होंने फरवरी में नीलू के बीमार होने पर मेडिकल कॉलेज में उपद्रव किया था। 

सीओ सदर ने जांच पूरी करने के बाद जेल अधीक्षक समेत पर्ची बनाने वाले ठेकेदार राजेश यादव व इस षडयंत्र में शामिल लोगों के खिलाफ कमेटी गठित कर उच्चस्तरीय जांच की संस्तुति की थी। साथ ही जेल के अन्य कैदियों को खतरा बताते हुए दोनों भाइयों को अलग-अलग जेलों में शिफ्ट करने की भी संस्तुति की थी। इस  जांच को एसपी विनोद कुमार ने भी गंभीरता से लिया है। 

मामले में अपनी संस्तुति के साथ एसपी विनोद कुमार ने जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ला को रिपोर्ट भेजी है। सीओ सदर ने बताया कि जिलाधिकारी की ओर से संस्तुति होने के बाद इस जांच रिपोर्ट को शासन को भेजा जायेगा। इसी आधार पर जेल की उच्च स्तरीय जांच तो होगी ही, साथ ही दोनों भाइयों को प्रदेश की अन्य जेलों में अलग-अलग रखने का कार्य किया जायेगा। यह कार्य अगले सप्ताह हो जाने की संभावना है।

ये भी पढ़ें- कानपुर में अनटैप्ड नाले जून 2027 तक टैप्ड किए जाएंगे; NGT ने दिए ये निर्देश, अनुमानित 152 करोड़ रुपये होंगे खर्च...