बरेली: कुछ ग्रामीणों ने नहीं जमा किया बिजली बिल तो विद्युत विभाग ने बंद कर दी गांव की सप्लाई

बरेली: कुछ ग्रामीणों ने नहीं जमा किया बिजली बिल तो विद्युत विभाग ने बंद कर दी गांव की सप्लाई

बरेली (भदपुरा), अमृत विचार। यूपी के बरेली जनपद में ब्लॉक भदपुरा की ग्राम पंचायत ढकिया बरकली साहिबगंज में कुछ उपभोक्ताओं ने बिजली बिल नहीं जमा किया तो विद्युत विभाग के जेई ने गांव की लाइन काट बिजली सप्लाई ठप कर दी, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है। जेई की इस कार्यवाही का ग्राम प्रधान पति समेत …

बरेली (भदपुरा), अमृत विचार। यूपी के बरेली जनपद में ब्लॉक भदपुरा की ग्राम पंचायत ढकिया बरकली साहिबगंज में कुछ उपभोक्ताओं ने बिजली बिल नहीं जमा किया तो विद्युत विभाग के जेई ने गांव की लाइन काट बिजली सप्लाई ठप कर दी, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है। जेई की इस कार्यवाही का ग्राम प्रधान पति समेत अन्य ग्रामीणों ने विरोध किया और इसकी शिकायत विभाग के आला अधिकारियों समेत मुख्यमंत्री से की है।

बताया जा रहा है कि क्योलड़िया विद्युत उपकेंद्र पर तैनात जेई आबिद हुसैन अपनी टीम के साथ गांव ढकिया बरकली पहुंचे और बिजली बाकायदारों से बिल जमा करने को कहा।

इस दौरान गांव के अधिकतर लोगों पर बिजली बिल का बकाया होने पर जेई ने आधे गांव की लाइन को काटते हुए कहा कि जब तक बिजली बिल जमा नहीं होगा, तब तक विद्युत सप्लाई चालू नहीं होगी। जेई की इस कार्यवाही का ग्राम प्रधानपति महेंद्र गंगवार, नेतराम, हर प्रसाद, संतोष अमर सिंह आदि ने विरोध किया और कहा कि जो विद्युत उपभोक्ता बिल जमा कर रहे हैं, उनकी सप्लाई क्यों बंद की गई। जिसमें उस लाइन पर 8 कनेक्शन हैं और 3 लोगों का बिल जमा है। फिर हमारी लाइन ट्रांसफार्मर से क्यों काटी?

इस पर जेई ने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया। इसके बाद नाराज ग्रामीणों ने विभाग के अधिकारियों से शिकायत कर बिजली सप्लाई चालू कराए जाने की मांग की। इस मामले में जेई से बात की गई तो उन्होंने बताया कि 95 परसेंट लोगों पर बिजली बिल बकाया है। कई बार चेतावनी के बावजूद गांव के लोग बिल जमा नहीं कर रहे थे। अगर जिनका बिल जमा होगा वह उनसे मिलेंगे तो उनकी सप्लाई चालू करा दी जाएगी।

नानक चंद (पूर्व प्रधान) ने कहा कि जेई ने अपनी मनमानी से लाइन काटी है। ना ही जेई ने किसी से पूछा, ना ही किसी का बकाया जमा दिखाया। सीधे ही ट्रांसफार्मर से केबल काट दी।

महेद्र गंगवार (प्रधान पति) ने कहा कि यह तो बिल्कुल विद्युत विभाग की मनमानी है। जिसने बिल जमा कर दिया है उसको क्यों परेशान किया जा रहा है। हम लोग 4 दिन से अंधेरे में हैं। गांव की आधी बिजली चल रही है, जिसमें 90% लोगों के बिल भी जमा नहीं है।

ये भी पढ़ें : बरेली: बीजेपी को वोट दिया फिर भी नहीं हो रही कोई सुनवाई, विधवा महिला ने बयां किया अपना दर्द…