बहराइच: जत्थे के साथ घाघरा में जल भर रहा कांवड़िया डूबा, तलाश जारी…पढ़ें पूरा मामला

बहराइच। ग्राम पंचायत सुजौली टेपरा निवासी युवक कांवड़ियों के जत्थे में घाघरा नदी में जल भर रहा था। तभी वह पैर फिसलने से बीच धारा में चला गया। पुलिस मौके पर पहुंची है। गोताखोर युवक की तलाश कर रहे हैं। अभी तक डूबे युवक का कुछ पता नहीं चल सका है। सुजौली थाना क्षेत्र के …
बहराइच। ग्राम पंचायत सुजौली टेपरा निवासी युवक कांवड़ियों के जत्थे में घाघरा नदी में जल भर रहा था। तभी वह पैर फिसलने से बीच धारा में चला गया। पुलिस मौके पर पहुंची है। गोताखोर युवक की तलाश कर रहे हैं। अभी तक डूबे युवक का कुछ पता नहीं चल सका है।
सुजौली थाना क्षेत्र के ग्रामसभा सुजौली टपरा बाजार से लगभग तीन सौ की संख्या में सोमवार सुबह कावड़ियों का जत्था चौधरी चरण सिंह घाघरा बैराज पर जल भरने के लिए पहुचा। परंपरागत तरीके से कावड़िए घाघरा नदी के किनारे पर जल भर रहे थे इस दौरान सुजौली टपरा निवासी सूरज साहनी (18) पुत्र महेंद्र साहनी का पैर फिसल गया जिससे वह नदी में डूबने लगा।
बचाव के लिए साथ आया दोस्त में नदी में कूद गया। इस बीच दोस्त को लोगों ने बचा लिया, लेकिन सूरज नदी के तेज बहाव में डूब गया। सूचना पर एसआई शैलेंद्र यादव दल बल के साथ पहुच गए। पुलिस की टीम स्थानीय लोगों की सहायता से डूबे हुए कावड़िए की तलाश में जुटी है। लेकिन समाचार लिखे जाने तक उसका कोई पता नहीं चल सका है।
यह भी पढ़ें:- लखनऊ : रील का जुनून जिंदगी पर पड़ा भारी, वीडियो बनाते समय गोमती में बहे तीन दोस्त, मचा हड़कंप