लखनऊ : रील का जुनून जिंदगी पर पड़ा भारी, वीडियो बनाते समय गोमती में बहे तीन दोस्त, मचा हड़कंप

लखनऊ : रील का जुनून जिंदगी पर पड़ा भारी, वीडियो बनाते समय गोमती में बहे तीन दोस्त, मचा हड़कंप

लखनऊ, अमृत विचार । गोमती नदी की शांत धारा के बीच उस वक्त हड़कम्प मच गया। जब रील बनाने के जुनून में तीन दोस्तों की जिंदगी गोमती नदी में समां गई। बताया जा रहा है कि पैर फिसलने की वजह से यह हादसा हुआ। वही नदी बाहर खड़े दोस्त अपने साथियों को बचाने के लिए …

लखनऊ, अमृत विचार । गोमती नदी की शांत धारा के बीच उस वक्त हड़कम्प मच गया। जब रील बनाने के जुनून में तीन दोस्तों की जिंदगी गोमती नदी में समां गई। बताया जा रहा है कि पैर फिसलने की वजह से यह हादसा हुआ। वही नदी बाहर खड़े दोस्त अपने साथियों को बचाने के लिए शाेर मचाने लगे।

इस पर लोगों की स्थानीय लोगों की भीड़ नदी तट पर एकत्र हो गई। जिसके बाद लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी। इसके बाद हसनगंज, ठाकुरगंज मडियांव और मदेयगंज की पुलिस फोर्स घटनास्थल पर पहुंची और कड़ी मशक्कत कर पुलिसकर्मियों ने तीनों को बाहर निकाला। इसके बाद उन्हें ट्रामा सेंटर भेजवाया। जहां डॉक्टरों ने तीनों दोस्तों को मृत घोषित कर दिया है। फिलहाल पुलिस ने शिनाख्त कर शवों को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है।

बता दें कि यह घटना शनिवार शाम 4:30 बजे के मंडियांव थानाक्षेत्र के गोमतीपुल के नीचे हुई। जहां फैज्जुलगंज के रहने वाले संदीप(17), सौरभ(16) और अमित(17) अपने तीन अन्य साथियों के साथ रील बनाने के लिए गोमतीनदी के पास पहुंचे थे। नदी तट पर पहुंचने के बाद तीनों को पैर फिसल गया और वह गोमती नदी के गहरे पानी में चले गए।

बाहर खड़े दोस्त अपने साथियों को बचाने के लिए शोर मचाने लगे और यह सूचना पुलिस कंट्रोल रूम में आग की तरफ फैल गई। आनन-फानन चार थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत कर पुलिस ने तीनों के शव को बाहर निकाला। इसके बाद पुलिस ने तीनों को ट्रामा सेंटर में पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है।

यह भी पढ़ें –लखनऊ : कटीले तारों से शख्स की कटी सांस व आहार की नली, डॉक्टरों ने जटिल सर्जरी कर बचायी जान