मुरादाबाद: आईटीआई के अनुदेशकों ने काला फीता बांधकर जताया विरोध

मुरादाबाद, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कर्मचारी संघ के आवाहन पर सोमवार को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आईटीआई के अनुदेशक/ कार्यदेशकों ने काला फीता बांध कर अपनी नौ सूत्रीय मांगों का निस्तारण न किये जाने के कारण विरोध दर्ज कराया। इस दौरान निदेशालय द्वारा कोई ठोस निर्णय न लेने पर लखनऊ स्ठित मुख्यालय …
मुरादाबाद, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कर्मचारी संघ के आवाहन पर सोमवार को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आईटीआई के अनुदेशक/ कार्यदेशकों ने काला फीता बांध कर अपनी नौ सूत्रीय मांगों का निस्तारण न किये जाने के कारण विरोध दर्ज कराया।
इस दौरान निदेशालय द्वारा कोई ठोस निर्णय न लेने पर लखनऊ स्ठित मुख्यालय के प्रांगण में 26 अगस्त को सत्याग्रह (अनशन) करने का प्रस्ताव पारित किया गया। इस कार्यक्रम मे संघ की जिला शाखा मुरादाबाद के कार्यदेशक सुनील कुमार, मोहनीश कुमार, जिलाध्यक्ष पुष्पेंद्र कुमार, उपाध्यक्ष आनंद चतुर्वेदी, अजय कुमार प्रजापति, संदीप कुमार इत्यादि ने प्रतिभाग कर विचार रखे।
ये भी पढ़ें:- अमरोहा : सावन के चौथे सोमवार को शिवभक्तों ने किया जलाभिषेक, हर- हर महादेव के जयकारों से गूंजा वातावरण