अमरोहा : सावन के चौथे सोमवार को शिवभक्तों ने किया जलाभिषेक, हर- हर महादेव के जयकारों से गूंजा वातावरण

अमरोहा : सावन के चौथे सोमवार को शिवभक्तों ने किया जलाभिषेक, हर- हर महादेव के जयकारों से गूंजा वातावरण

अमरोहा, अमृत विचार। सावन के चौथे सोमवार को मंदिरों में जलाभिषेक कर भोले शंकर की पूजा अर्चना की गई। हर-हर महादेव के जयकारों से वातावरण गूंज उठा। मंदिरों में जल चढ़ाने के लिए सुबह से ही लंबी-लंबी लाइन लगी रहीं। इस दौरान सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम रहे। हाईवे पर कावंडियों के गुजरने के दौरान …

अमरोहा, अमृत विचार। सावन के चौथे सोमवार को मंदिरों में जलाभिषेक कर भोले शंकर की पूजा अर्चना की गई। हर-हर महादेव के जयकारों से वातावरण गूंज उठा। मंदिरों में जल चढ़ाने के लिए सुबह से ही लंबी-लंबी लाइन लगी रहीं। इस दौरान सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम रहे।

हाईवे पर कावंडियों के गुजरने के दौरान खुद एसपी पुलिस फोर्स के साथ मौजूद रहे। जय भोले शंकर, हर-हर महादेव के जयकारे गूंजते रहे। डीजे पर बज रही धार्मिंक धुनों पर कावंडिए थिरकते हुए अपने गंत्वय की ओर बढ़ रहे थे। सोमवार की सुबह ही शिवालयों में श्रद्धालुओं की लाइन लगनी शुरु हो गई। जलाभिषेक कर भोले शंकर से घर और परिवार की खुशहाली के लिए कामना की।

नगर के प्रसिद्ध मंदिर वासुदेव तीर्थस्थल पर सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। इसके अलावा नगर के शक्ति पीठ श्री झारखंड महादेव शिवाला मंदिर पर भी भक्तों की लंबी लाइन लगी रही। भक्तों ने भगवान भोलेनाथ की विधि विधान से पूजा कर देश की उन्नति की प्रार्थना की। सुरक्षा के लिहाज से पुलिस फोर्स तैनात रही।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : कबाड़ी के घर में दिनदहाड़े घुसे चोर, ताला तोड़ उड़ाए लाखों की नगदी व जेवरात