छत्तीसगढ़ : दो नाबालिग छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में स्कूल का प्रिंसिपल गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ : दो नाबालिग छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में स्कूल का प्रिंसिपल गिरफ्तार

कोरबा: छत्तीसगढ़ से एक शर्मनाक कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां पुलिस ने सूरजपुर जिले के एक निजी स्कूल के प्रधानाचार्य को दो नाबालिग छात्राओं के साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। कोतवाली थाना प्रभारी प्रकाश राठौड़ ने बताया …

कोरबा: छत्तीसगढ़ से एक शर्मनाक कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां पुलिस ने सूरजपुर जिले के एक निजी स्कूल के प्रधानाचार्य को दो नाबालिग छात्राओं के साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

कोतवाली थाना प्रभारी प्रकाश राठौड़ ने बताया कि पांचवी और सातवीं कक्षा की नाबालिग छात्राओं ने पिछले सप्ताह घर पहुंचने के बाद अपने माता-पिता को घटना की जानकारी दी थी। उन्होंने बताया था कि प्रधानाचार्य ने अपने कक्ष में बुलाकर उनके साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ की।

राठौड़ के मुताबिक, माता-पिता के इस संबंध में शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस ने शनिवार को प्रधानाचार्य को गिरफ्तार कर लिया। अधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की संबंधित धाराओं और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

राठौड़ के अनुसार, स्कूल के मालिक ने भी कुछ छात्र-छात्राओं के माता-पिता के खिलाफ कथित तौर पर उनके साथ धक्का-मुक्की करने का मामला दर्ज कराया है। यह कथित वारदात उक्त घटना के सामने आने के बाद हुई थी। अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच जारी है।

ये भी पढ़ें- गौतम बुद्ध नगर: श्रीकांत त्यागी पर तेज हुआ एक्शन, पहले चला बुलडोजर …अब 25 हजार का इनाम घोषित

ताजा समाचार

Kanpur: मेडिकल कॉलेज में शुरू हुआ पहला आई बैंक, मरीजों को मिलेगा लाभ, 400 कार्निया सुरक्षित रखने की होगी व्यवस्था
New Zealand vs Pakistan : न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को आठ विकेट से हराया, टी-20 सीरीज भी जीती 
 Meerut News :  बिना अनुमति के पुलिस चौकी में रोजा इफ्तार पार्टी! एसएसपी ने एक्शन लेते हुए दरोगा को लाइन हाजिर किया
विधायिका और न्यायपालिका एक दूसरे के खिलाफ नहीं , बोले- सभापति जगदीप धनखड़
Kanpur: शासन ने जिलाधिकारी के पत्र का लिया संज्ञान, छात्रवृत्ति से वंचित छात्रों को राहत, फिर खुलेगा पोर्टल
Agra News : टीसीएस प्रबंधक मानव शर्मा की खुदकुशी के मामले में पत्नी और ससुर पर 10-10 हजार का इनाम