बरेली-लखनऊ उड़ान की तारीख पर संशय, वेबसाइट 9 से दिखा रही फ्लाइट

बरेली, अमृत विचार। बरेली-लखनऊ उड़ान के लिए लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं लेकिन उड़ान की तारीख को लेकर अभी से संशय बन गया है। पहले उड़ान की तारीख 6 अगस्त तय की गई थी लेकिन उस दिन उड़ान नहीं करते हुए एलांइस एयर की ओर से सिविल एयरपोर्ट के निदेशक को मेल पर …
बरेली, अमृत विचार। बरेली-लखनऊ उड़ान के लिए लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं लेकिन उड़ान की तारीख को लेकर अभी से संशय बन गया है। पहले उड़ान की तारीख 6 अगस्त तय की गई थी लेकिन उस दिन उड़ान नहीं करते हुए एलांइस एयर की ओर से सिविल एयरपोर्ट के निदेशक को मेल पर सूचना दी गई कि 6, 7 और 8 तारीख को उड़ान शुरू नहीं करा सकते हैं लेकिन उड़ान के लिए आगे भी कोई तारीख नहीं बताई।
वहीं, एलाइंस एयर की वेबसाइट पर 9 अगस्त की टिकट बुकिंग दिखा रहा है। इससे उड़ान होने के कयास लगाए जा रहे हैं। वेबसाइट की मानें तो 9 के बाद से 10, 11 और 12 को उड़ान की तारीख शो नहीं हो रही है। इससे उड़ान की निर्धारित तारीख को लेकर संशय बना हुआ है। रविवार की रात तक एलाइंस एयर की ओर से 9 को उड़ान शुरू कराने के संबंध में एयरपोर्ट निदेशक से कोई पत्राचार नहीं किया गया।
चर्चा यह भी हो रही है कि 9 को उड़ान शुरू नहीं हुई तो 11 से हो सकती है लेकिन इस तारीख की वेबसाइट पर बुकिंग शो नहीं हो रही है। बरेली-लखनऊ उड़ान शुरू करने के संबंध में एलाइंस एयर के स्टेशन मैनेजर नवीन सलूजा भी अभी कुछ स्पष्ट नहीं कह पा रहे हैं। वहीं, एयरपोर्ट निदेशक आरएस कनोज का कहना है कि उड़ान शुरू तो होगी लेकिन 9 को होगी या अन्य तारीख में, इस संबंध में एलाइंस एयर की ओर से कोई अपडेट नहीं मिला है। उन्होंने पूर्व में यही बताया था कि 6, 7 और 8 अगस्त को उड़ान शुरू नहीं कर पा रहे हैं लेकिन उड़ान की तारीख भी नहीं बताई थी।
वेबसाइट पर बरेली-लखनऊ उड़ान के समय ऐसा दिखा रहा
एलाइंस एयर की वेबसाइट पर 9 अगस्त से टिकट बुकिंग दिखाने के साथ बरेली से लखनऊ जाने वाली पहली फ्लाइट बरेली से 2:10 बजे उड़ान भरकर 3:10 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचने और दोपहर बाद 3:40 बजे लखनऊ से उड़ान भरकर 4:40 बजे बरेली पहुंचना दिखा रहा है। हालांकि, यह फ्लाइट दिल्ली से आएगी और शाम को भी लखनऊ से आने पर 5:05 बजे दिल्ली के लिए उड़ान भरेगी। सबसे पहले बताए शेड्यूल के अनुसार मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को ही अभी तक फ्लाइट संचालित होने के दिन हैं।
यह भी पढ़ें- बरेली: कांवड़ियों और गैर समुदाय के बीच जमकर बवाल, पुलिस पर किया हमला, फाड़ी वर्दी