अयोध्या : विकास प्राधिकरण की वायरल सूची से अयोध्या में सनसनी, जानिए किन रसूखदारों के शामिल हैं नाम

अयोध्या : विकास प्राधिकरण की वायरल सूची से अयोध्या में सनसनी, जानिए किन रसूखदारों के शामिल हैं नाम

अयोध्या, अमृत विचार। अवैध कालोनी और कोलोनाइजर को लेकर शनिवार देर शाम सोशल मीडिया पर वायरल एक कथित सूची को लेकर मचे घमासान पर अयोध्या विकास प्राधिकरण ने दूध का दूध पानी का पानी कर दिया है। उपाध्यक्ष विशाल सिंह ने साफ कहा है कि प्राधिकरण की ओर से ऐसी कोई सूची नहीं जारी की …

अयोध्या, अमृत विचार। अवैध कालोनी और कोलोनाइजर को लेकर शनिवार देर शाम सोशल मीडिया पर वायरल एक कथित सूची को लेकर मचे घमासान पर अयोध्या विकास प्राधिकरण ने दूध का दूध पानी का पानी कर दिया है। उपाध्यक्ष विशाल सिंह ने साफ कहा है कि प्राधिकरण की ओर से ऐसी कोई सूची नहीं जारी की गई है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल सूची को लेकर जांच के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने रविवार को मीडिया के समक्ष स्पष्ट किया कि सूची को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा है।

मालूम हो कि वायरल कथित सूची में अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा व मेयर ऋषिकेश उपाध्याय का भी नाम कॉलोनाइजर के रूप में दर्ज है। और सूची पर सिर्फ लेखपाल की मुहर व कथित हस्ताक्षर है। इस बावत प्राधिकरण उपाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि प्रारम्भिक जांच हुई है, उसके बाद जो एक सूची बनी उसे कतिपय लोगों ने लीक किया है। इसकी जांच अवर अभियंता प्रवर्तन को सौंपी गई है। उन्होंने कहा कि अवर अभियंता मौके पर जायेगे और जांच करेगें।

उपाध्यक्ष ने कहा कि इसमें किसका नाम डाल कर कौन सी लिस्ट जारी की गई इसकी पुष्टि तो जांच के बाद ही होगी। बिना जांच के कैसे कहा जा सकता है कौन शामिल हैं या नहीं.? उन्होंने कहा कि किसी भी माननीय की छवि धूमिल करना उद्देश्य नहीं है। उन्होंने कहा कि वायरल सूची को लेकर जांच होगी जो भी तथ्य सामने आयेगें उसे अधिकृत रूप से जारी किया जाएगा।

उपाध्यक्ष ने यह भी कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से जारी सूची से प्राधिकरण का कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि अयोध्या के विकास के लिए किसी भी प्रकार के अवैध निर्माण या अन्य से समझौता नहीं किया जाएगा। वहीं प्राधिकरण के नगर नियोजक गोर्की ने भी इस तरह की किसी सूची से साफ इंकार कर दिया है। उन्होंने भी कहा कि इस तरह की कोई सूची प्राधिकरण द्वारा नहीं जारी की गई है।

यह भी पढ़ें –CWG 2022: निखत जरीन ने जीता बॉक्सिंग में गोल्ड, भारत को मिला 48वां मेडल