वाराणसी: कार्ति चिदंबरम ने काल भैरव और काशी विश्वनाथ दरबार में लगाई हाजिरी, बोले- ईडी से डरने वाले नहीं

वाराणसी: कार्ति चिदंबरम ने काल भैरव और काशी विश्वनाथ दरबार में लगाई हाजिरी, बोले- ईडी से डरने वाले नहीं

वाराणसी। पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के पुत्र और कांग्रेस के सांसद कार्ति चिदंबरम ने रविवार को काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव और श्री काशी विश्वनाथ दरबार में हाजिरी लगाई। सांसद कालभैरव मंदिर में लगभग 15 मिनट तक पूजा अर्चना के बाद काशी विश्वनाथ के दरबार में पहुंचे और विधि विधान से दर्शन-पूजन किया। …

वाराणसी। पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के पुत्र और कांग्रेस के सांसद कार्ति चिदंबरम ने रविवार को काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव और श्री काशी विश्वनाथ दरबार में हाजिरी लगाई। सांसद कालभैरव मंदिर में लगभग 15 मिनट तक पूजा अर्चना के बाद काशी विश्वनाथ के दरबार में पहुंचे और विधि विधान से दर्शन-पूजन किया। मंदिर में दर्शन पूजन के बाद कार्ति चिदंबरम ने बाहर निकलने पर मीडिया से दूरी बनाये रखी।

इस दौरान नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े सवाल पर सांसद ने कहा कि ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) से डरने वाले नहीं है। ईडी को विपक्ष को प्रताड़ित करने का हथियार बनाया गया है। शनिवार को शहर में आये कार्ति चिदंबरम ने लंका स्थित ‘क’ कला दीर्घा में कोपल कला प्रदर्शनी का शुभारंभ भी किया।

इस दौरान उन्होंने प्रदर्शनी में बीएचयू की छात्रा संगीता और नीलम की बनाई मधुबनी और मराठी पर आधारित चित्रकला की जमकर सराहना की। दोनों छात्राओं ने गोंड, मधुबनी, पैतकर और वर्ली आदि लोक कलाओं को चित्रकला प्रदर्शनी का हिस्सा बनाया। कार्ति पी चिदंबरम ने कला दीर्घा में आए देश भर के कलाकारों से संवाद भी किया। कांग्रेस सांसद ने कला प्रदर्शनी में भाग लेने के बाद मीडिया से भी बातचीत की।

उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार अपने फायदे के लिए ईडी और सीबीआई जैसे एजेंसियों को हथियार बना लिया है। महंगाई, बेरोजगारी, जीएसटी आदि को लेकर उन्होंने सरकार को घेर सवाल किया। नेशनल हेराल्ड मनी लांड्रिंग केस में आरोपित कांग्रेस सांसद ने कहा कि 12 साल पुराने केस में बिना वजह फंसाया जा रहा है। रेड मारना और पूछताछ करना अब इन्वेस्टिगेशन का भाग नहीं है।

यह भी पढ़ें:-वाराणसी: काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालु और सेवादार में हुई जमकर मारपीट