सीतापुर : नैमिषारण्य पहुंचे डिप्टी सीएम केशव मौर्या, धाम के विकास पर कही बड़ी बात

सीतापुर, अमृत विचार । तपोभूमि नैमिषारण्य आए उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि भाजपा तीर्थ स्थलों के विकास में प्रयासरत है। नैमिषारण्य भूमि पौराणिक और वैदिक रूप से भी महत्वपूर्ण है। ऐसे में भव्य विकास कराये जा रहे हैं ताकि धार्मिक पर्यटन के माध्यम से रोजगार के अवसर भी मिल सकें। शनिवार दोपहर …
सीतापुर, अमृत विचार । तपोभूमि नैमिषारण्य आए उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि भाजपा तीर्थ स्थलों के विकास में प्रयासरत है। नैमिषारण्य भूमि पौराणिक और वैदिक रूप से भी महत्वपूर्ण है। ऐसे में भव्य विकास कराये जा रहे हैं ताकि धार्मिक पर्यटन के माध्यम से रोजगार के अवसर भी मिल सकें।
शनिवार दोपहर बाद नैमिषारण्य पहुंचे उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पूजन अर्चन के बाद कहा कि जबसे भाजपा सरकार बनी है तबसे वो देश का विकास कर रही है, गरीबों का विकास कर रही है, गांव का विकास कर रही है। लेकिन तीर्थ स्थलों के विकास पर अधिक फोकस है। इसी का परिणाम है कि बाबा विश्वनाथ धाम बनकर तैयार है।
श्रीराम मंदिर सहित अन्य तीर्थ स्थलों पर भव्य निर्माण हो रहे हैं। नैमिषारण्य धाम को ऐसा तैयार किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक श्रद्धालु आए, क्योंकि ये तपोभूमि पौराणिक और वैदिक रूप से अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसलिए इसके विकास पर फोकस है। इसमें धार्मिक पर्यटन के माध्यम से लोगों को रोजगार के अवसर भी मिल सकेंगे।
यह भी पढ़ें –मुरादाबाद : मतदेय स्थल पर कल लगेगा आधार नंबर एकत्रीकरण विशेष शिविर