अयोध्या: दबंगों ने महिला को पीटा, भाई को भी किया अधमरा, आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज

अयोध्या: दबंगों ने महिला को पीटा, भाई को भी किया अधमरा, आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज

अयोध्या। कुमारगंज थाना क्षेत्र के इटौंजा गांव में दबंगों द्वारा एक महिला को बर्बरता पूर्वक पीटे जाने का मामला प्रकाश में आया है। घायल महिला के भाई ने पुलिस को तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले में आठ लोगों के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज किया है। कुमारगंज थाना क्षेत्र …

अयोध्या। कुमारगंज थाना क्षेत्र के इटौंजा गांव में दबंगों द्वारा एक महिला को बर्बरता पूर्वक पीटे जाने का मामला प्रकाश में आया है। घायल महिला के भाई ने पुलिस को तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले में आठ लोगों के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज किया है।

कुमारगंज थाना क्षेत्र के इटौंजा गांव निवासी बिलाल खां ने पुलिस को तहरीर देते हुए आरोप लगाया है कि विगत दिन उसकी बहन नसरीन बेगम को गांव के ही सफीक, शहरयार, सिरताज, इन्तजार, मोइद खान, असगर, तौसीर व इसरार एकजुट होकर आए और गाली देने लगे। बहन द्वारा विरोध किया गया तो उक्त लोगों ने लाठी-डंडों से जमकर मारा पीटा।

जब वह अपनी बहन के बचाव में दौड़ा तो उक्त लोगों ने उसे भी मारा पीटा। मारपीट के दौरान उक्त लोगों ने नसरीन बेगम को मार-मार कर मरणासन्न कर दिया, जिसका जिला अस्पताल में आज भी इलाज चल रहा है।

थानाध्यक्ष कुमारगंज विवेक कुमार सिंह ने बताया कि बिलाल खां की तहरीर पर बिरौली झाम पूरे इटौंजा गांव के सफीक, शहरयार, सिरताज, इन्तजार, मोइद खान, असगर, तौसीर व इसरार के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच की जा रही है।

पढ़ें-बहराइच: रास्ते के विवाद में महिला को पीटा, गर्भपात, दंपत्ति पर मुकदमा दर्ज

ताजा समाचार

मुरादाबाद : जनता को जल्द समर्पित होगा कुंवर सर्वेश सिंह स्मृति वाटिका पार्क, एमडीए उपाध्यक्ष ने सौंदर्यीकरण के दिए निर्देश
Bareilly: गूगल मैप ने जिस अधूरे पुल पर कार को चढ़ाया अब होगा पूरा, मॉडल स्टडी के लिए 29.5 लाख रुपये मंजूर
बहराइच: जिले के 15 केंद्रों पर शुरू हुई पीसीएस प्री परीक्षा, एग्जाम सेंटर के बाहर रही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था 
संभल में कड़ी निगरानी और सुरक्षा के बीच पीसीएस प्री परीक्षा शुरू, अभ्यर्थियों को चेकिंग के बाद दिया गया प्रवेश
पीजीआई में भर्ती प्रक्रिया सवालों के घेरे में, संस्थान में शुरू हुआ विरोध
Chitrakoot में अजय राय बोले- 'धर्मयुद्ध के लिए तैयार रहें सेवादल कार्यकर्ता...BJP सरकार ने धर्म और जाति के नाम पर लोगों को बांटा'