अयोध्या: कुमारगंज बाजार में संकट बना जलभराव, लोगों को परेशानियों का करना पड़ रहा सामना

अयोध्या: कुमारगंज बाजार में संकट बना जलभराव, लोगों को परेशानियों का करना पड़ रहा सामना

अयोध्या। जरा सी बारिश में ही कुमारगंज में विकास के दावों का सच सामने आ गया है। यहां के लोगों के लिए जलभराव बड़ा संकट बन गया है। व्यापारी से लेकर जन सामान्य तक को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यह हाल तब है जब स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने कुमारगंज को सिंगापुर सरीखा …

अयोध्या। जरा सी बारिश में ही कुमारगंज में विकास के दावों का सच सामने आ गया है। यहां के लोगों के लिए जलभराव बड़ा संकट बन गया है। व्यापारी से लेकर जन सामान्य तक को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यह हाल तब है जब स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने कुमारगंज को सिंगापुर सरीखा बनाने का दावा किया था।

बारिश में जलभराव के चलते हाईवे की हालत भी खस्ता हो गई है। इसे लेकर समाजसेवी राजन पांडेय ने आला अधिकारियों को पत्र भेज समस्या के निदान की मांग उठाई है। श्री पांडेय ने रविवार को बताया कि तहसील और पंचायत प्रशासन के जिम्मेदार खामोश बैठे हैं।

यहां के लोगों को यह बाजार नहीं टापू लग रहा है। उन्होंने कहा कि पानी निकासी की व्यवस्था यथाशीघ्र करवाई जाए यदि ऐसा नहीं होता है तो स्थानीय लोग आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

उन्होंने कहा कि बाजार को सिंगापुर बनाने वाले लोग आज गायब हैं। उन्होंने कहा जब मैंने बाईपास की मांग की थी तो लोगों ने कहा काहे विरोध कर रहे हैं। आज वही लोग गायब हैं। उन्होंने बताया कि विकास के धन का दुरुपयोग किया गया है। उन्होंने कहा कि अब ऐसे ही लोग चेयरमैन चुनाव लड़ने का सपना देख रहे हैं। राजन ने कहा कि बाजार की बुरी दशा है। बताया कि बारिश का पानी घरों तक में घुस जा रहा है।

पढ़ें-अयोध्या : केवल कुलपति ही करते हैं विश्वविधालय के मुख्य द्वार से प्रवेश, तुगलकी फरमान से लोग परेशान

ताजा समाचार

कानपुर में अलबेला होली मेला: होरियारों का रेला, ऊंट और भैंसा ठेला, छतों से फेंके गए रंग और गुब्बारे, सड़कों पर उड़ा अबीर-गुलाल
पेटदर्द से परेशान युवक ने यूट्यूब वीडियो देखकर कर डाली खुद की 'सर्जरी'
बदायूं : नलकूप की लाइन डाल रहे प्राइवेट लाइनमैन की करंट से मौत
Shahjahanpur News | शाहजहांपुर में दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता की हत्या! इलाके में दहशत
Kanpur में किशोर को निर्वस्त्र करके पीटा: आरोपियों ने वीडियो किया वायरल, पीड़ित की मां ने दर्ज कराई रिपोर्ट  
Etawah: पटना-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव, तेज आवाज के साथ पत्थर शीशे से टकराए, सहमे यात्री