अयोध्या : केवल कुलपति ही करते हैं विश्वविधालय के मुख्य द्वार से प्रवेश, तुगलकी फरमान से लोग परेशान

अयोध्या : केवल कुलपति ही करते हैं विश्वविधालय के मुख्य द्वार से प्रवेश, तुगलकी फरमान से लोग परेशान

अयोध्या, अमृत विचार। कुमारगंज स्थित आचार्य नरेंद्र देव कृषि व प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के मुख्य प्रवेश द्वार गेट नंबर 1 से आमजन सहित कृषकों के प्रवेश पूर्णतया प्रतिबंधित कर दिया गया है, जिसके चलते विश्वविद्यालय कर्मियों व क्षेत्रवासी ग्रामीण बैंक ग्राहकों को कई किलोमीटर दूरी का सफर तय करना पड़ रहा है। सबसे मजे की बात …

अयोध्या, अमृत विचार। कुमारगंज स्थित आचार्य नरेंद्र देव कृषि व प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के मुख्य प्रवेश द्वार गेट नंबर 1 से आमजन सहित कृषकों के प्रवेश पूर्णतया प्रतिबंधित कर दिया गया है, जिसके चलते विश्वविद्यालय कर्मियों व क्षेत्रवासी ग्रामीण बैंक ग्राहकों को कई किलोमीटर दूरी का सफर तय करना पड़ रहा है। सबसे मजे की बात तो यह है कि उक्त प्रवेश द्वार केवल विश्वविद्यालय के कुलपति के आने जाने पर ही सुरक्षाकर्मियों द्वारा खोला जाता है।

विश्वविद्यालय परिसर में घुसने के लिए अयोध्या रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग के बिल्कुल ठीक किनारे विश्वविद्यालय का मुख्य प्रवेश द्वार गेट नंबर एक स्थित है। कुमारगंज बाजार से गिरजा मोड़ जोरियम के पास विश्वविद्यालय के प्रवेश का दूसरा गेट स्थित है। इन दिनों कुमारगंज बाजार में विश्वविद्यालय के प्रवेश द्वार गेट नंबर 1 से लगभग 50 मीटर दूर से ओवरब्रिज का निर्माण कार्य प्रगति पर है। ओवरब्रिज निर्माण कार्य के चलते गेट नंबर 2 पर पहुंचने में लोगों को अपार कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

इसी परिसर में भारतीय स्टेट बैंक पिठला एवं पंजाब नेशनल बैंक की शाखाएं मौजूद हैं, जिनमें क्षेत्रवासी ग्रामीणों का बैंक खाता स्थित है और उन्हें बैंक से लेनदेन के चक्कर में विश्वविद्यालय परिसर आना जाना पड़ता है। विश्वविद्यालय के सुरक्षा अधिकारी आरके सिंह ने बताया कि लिखा पढ़ी में कोई आदेश नहीं मिला है, केवल मौखिक आदेश के तहत गेट बंद किया गया है। आमजन का आवागमन रोका गया है। मुझे चार्ज लेने से पूर्व यह आदेश मिला था। मेरे द्वारा कर्तव्य का निर्वहन किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें –बरेली: विश्वविद्यालय परिसर में शिक्षकों ने रोपे पौधे