अयोध्या : तीन घंटे अंधेरे में डूबी रही बिजली कटौती मुक्त रामनगरी अयोध्या

अयोध्या : तीन घंटे अंधेरे में डूबी रही बिजली कटौती मुक्त रामनगरी अयोध्या

अयोध्या, अमृत विचार। सूबे की सरकार द्वारा बिजली कटौती मुक्त रामनगरी अयोध्या झूलनोत्सव मेला शुरू होने व मुख्यमंत्री के आने से पहले करीब तीन घंटे अंधेरे में डूबी रही। बारिश के बाद श्रंगारघाट व नयाघाट उप केंद्रों से 33 केवीए लाइन में ब्रेकडाऊन से आधे से अधिक क्षेत्रों में आपूर्ति ठप रही। इसे लेकर पावर …

अयोध्या, अमृत विचार। सूबे की सरकार द्वारा बिजली कटौती मुक्त रामनगरी अयोध्या झूलनोत्सव मेला शुरू होने व मुख्यमंत्री के आने से पहले करीब तीन घंटे अंधेरे में डूबी रही। बारिश के बाद श्रंगारघाट व नयाघाट उप केंद्रों से 33 केवीए लाइन में ब्रेकडाऊन से आधे से अधिक क्षेत्रों में आपूर्ति ठप रही। इसे लेकर पावर कार्पोरेशन के अफसरों में खलबली मच गई। जैसे तैसे फाल्ट ठीक कर आपूर्ति बहाल की गई। तब तक तीन घंटे तक मठ – मंदिरों से लेकर आबादी वाले इलाके में तीन घंटे तक आपूर्ति ठप होने को लेकर बड़े सवाल खड़े हो गए हैं। माना जा रहा है कि इस मामले में जवाबदेही भी शीघ्र तय होगी।

बता दे कि श्रंगारघाट और नयाघाट केंद्रों से बड़े इलाके को आपूर्ति दी जाती है। झूला मेला शुरू होने से पहले आपूर्ति ठप होने को लेकर व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। शाम छह से रात नौ बजे तक बिजली सप्लाई बाधित रही। बता दें कि रविवार से शुरू हो रहे मेले में शामिल होने के लिए बस्ती, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, प्रतापगढ़, गोंडा, बहराइच, बलरामपुर समेत अनेक जनपदों समेत बिहार, छत्तीसगढ़ और नेपाल से श्रद्धालु राम नगरी पहुंचे हुए हैं। अंधेरे के कारण अयोध्या की टूटी सड़कों पर श्रद्धालुओं का चलना दूभर हो गया था। उन्हें मंदिरों तक पहुंचने में भी दिक्कत हुई।

अधिशासी अभियन्ता विघुत वितरण खंड प्रथम प्रदीप कुमार वर्मा ने बताया कि आपूर्ति ठप हुई थी जिसे बहाल कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि 33 केवीए लाइन में ब्रेकडाऊन के कारण ऐसा हुआ। कटौती मुक्त के बाद आपूर्ति ठप होने पर कुछ भी कहने से इंकार किया।

यह भी पढ़ें –अयोध्या : फैजाबाद बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का हुआ अभिनंदन