लखनऊ : सुरेन्द्र कालिया का फैन बहुरूपिया चोर अपने साथी संग गिरफ्तार

लखनऊ, अमृत विचार । खुद को बदमाश सुरेन्द्र कालिया का फैन बताने वाले बहुरूपिया चोर विशाल खत्री को उसके साथी संग विकासनगर व डीसीपी उत्तरी की संयुक्त पुलिस टीम ने थाना विभूतिखण्ड क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपितों के पास से तीन सोने की चेन, दो चोरी की बाइक और 8600 रुपए की …

लखनऊ, अमृत विचार । खुद को बदमाश सुरेन्द्र कालिया का फैन बताने वाले बहुरूपिया चोर विशाल खत्री को उसके साथी संग विकासनगर व डीसीपी उत्तरी की संयुक्त पुलिस टीम ने थाना विभूतिखण्ड क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपितों के पास से तीन सोने की चेन, दो चोरी की बाइक और 8600 रुपए की नकदी बरामद हुई।

डीसीपी उत्तरी एसएम कासिम आब्दी के मुताबिक उतरी क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं सामने आ रही थी। तंग गलियों और मोहल्लों में अकेली महिलाओं से चेन लूट की कई वारदातें हुई। जिसके लिए उनकी क्राइम सेल की टीम को विकासनगर पुलिस के साथ लगाया गया था। टीम में शामिल विकासनगर प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह, एसएसआई मंगल सिंह, एसआई जितेन्द्र वर्मा, एसआई धीरेन्द्र राय, मुख्य आरक्षी ऋषि तिवारी, प्रभारी क्राइम टीम एसआई विश्वनाथ प्रताप सिंह, एसआई चन्द्र कांत, मुख्य आरक्षी विद्यासागर, विश्वजीत सिंह, अवधेश गिरि, नदीम, आजम खान, सिपाही मिथिलेश गिरि, संतोश कुमार और अजीत कुमार सिंह की टीम कई दिनों से बदमाशों की तलाश में जुटी थी। जिसके लिए उनके निर्देशन में एडीसीपी उतरी अनिल कुमार यादव, एसीपी महानगर जया शांडिल्य के पर्यवेक्षण और प्रभारी निरीक्षक विकासनगर अजय कुमार सिंह की अगुवाई में लूट, छिनैती करने वाले अपराधियों की धरपकड़ के लगे हुए थे।

सर्विलांस की मदद से टीम ने मिनी स्टेडियम विकासनगर लखनऊ के पास से पंजाब निवासी विशाल खत्री और पारा देवपुर लखनऊ निवासी योगेश भट्ट को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे लोग लखनऊ के अलग-अलग थानाक्षेत्र में मोटर साइकिल चोरी कर तंग गलियों से आने जाने वाली महिलाओं को पीछा करते हुए चेन लूट करते हैं।

यह भी पढ़ें –