बाराबंकी: विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन, किया गया पौधरोपण

बाराबंकी। हथौधा स्टेट स्थित सिटी इंटरनेशनल स्कूल कोटवा सड़क, बाराबंकी शाखा में शुक्रवार को विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान फैंसी ड्रेस चित्रकारी आदि माध्यमों से बच्चों में संवेदना जागृत की गई तथा पौधरोपण भी कराया गया। विद्यालय के नन्हें मुन्हे बच्चों ने बहुत सुन्दर ढंग …
बाराबंकी। हथौधा स्टेट स्थित सिटी इंटरनेशनल स्कूल कोटवा सड़क, बाराबंकी शाखा में शुक्रवार को विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान फैंसी ड्रेस चित्रकारी आदि माध्यमों से बच्चों में संवेदना जागृत की गई तथा पौधरोपण भी कराया गया।
विद्यालय के नन्हें मुन्हे बच्चों ने बहुत सुन्दर ढंग से फैन्सी ड्रेस व चित्रकारी के माध्यम से प्रकृति की झलक दिखाने का प्रयास किया , साथ ही वृक्षों के दर्द को प्रकट करता गीत “हम यही जिएंगे ” तथा कविता ” प्रकृति से ही जीवन है “प्रस्तुत किया। कक्षा 8 की छात्रा स्वाति वर्मा ने प्रकृति से संबंधित तथ्यों को बताया। कार्यक्रम में बच्चों ने भाषण प्रतियोगिता के माध्यम से अपने विचार व्यक्त किए। पूरे कार्यक्रम में मंच संचालन का ज़िम्मा कक्षा 7 की छात्रा चाहत यादव ने संभाला।
इस सफल कार्यक्रम के अवसर पर हेडमास्टर सौरभ दीक्षित ने विद्यालय की निर्देशिका डॉ सुनीता गांधी को समग्र राष्ट्र को शिक्षित करने के उनके संकल्प और प्रधानाचार्या श्रीमती बिट्टो अग्रवाल के मार्गदर्शन के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। उन्होंने बच्चों के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें प्रकृति के प्रति अपने उत्तर दायित्वों को निर्वाह करने को कहा। इस अवसर पर कार्यक्रम के कुशल संचालन के लिए उन्होंने विद्यालय के शिक्षकों आशीष मिश्रा , रिकीं चौधरी , शगुन जायसवाल सहित सभी शिक्षकों की प्रकृति प्रेम जागृत करने के लिए उनकी सराहना की।
यह भी पढ़ें:-रायबरेली : पौधरोपण कर छात्रों ने मनाई क्रांतिकारी मंगल पांडे की जयंती, समझा पर्यावरण का महत्त्व