वाराणसी : रीजेंट खत्म होने से नहीं हो पा रही कई एहम जांच

वाराणसी : रीजेंट खत्म होने से नहीं हो पा रही कई एहम जांच

वाराणसी, अमृत विचार। जिले के कबीरचौरा स्थित राजकीय महिला अस्पताल में रीजेंट (जांच में प्रयुक्त होनेवाला कैमिकल) खत्म हो गया है। इस कारण हेपेटाइटिस बी, सी, एचबीएसएजी, ईएसआर, लाइपेज सहित कई अन्य जांच नहीं हो पा रही है। मजबूरी में मरीजों को निजी पैथोलॉजी सेंटरों पर अधिक पैसे देकर जांच करनी पड़ रही है। अस्पताल …

वाराणसी, अमृत विचार। जिले के कबीरचौरा स्थित राजकीय महिला अस्पताल में रीजेंट (जांच में प्रयुक्त होनेवाला कैमिकल) खत्म हो गया है। इस कारण हेपेटाइटिस बी, सी, एचबीएसएजी, ईएसआर, लाइपेज सहित कई अन्य जांच नहीं हो पा रही है। मजबूरी में मरीजों को निजी पैथोलॉजी सेंटरों पर अधिक पैसे देकर जांच करनी पड़ रही है।

अस्पताल प्रशासन का कहना है कि एक महीने से रीजेंट नहीं है। इस कारण प्रतिदिन तकरीबन 50 मरीज बिना जांच के लौट जा रहे है। महिला अस्पताल के एसआईसी डॉ. एके श्रीवास्तव ने कहा कि रीजेंट के लिए ऑर्डर दिया गया है। जल्द ही रीजेंट आ जाएगी।

यह भी पढ़ें –बहराइच: वाहन से मिली 37 बोरी यूरिया, जिला कृषि अधिकारी ने की सीज