बहराइच: वाहन से मिली 37 बोरी यूरिया, जिला कृषि अधिकारी ने की सीज

बहराइच: वाहन से मिली 37 बोरी यूरिया, जिला कृषि अधिकारी ने की सीज

बहराइच। जिला कृषि अधिकारी ने गुरुवार को सीमा से सटे गोपिया में वाहनों की तलाश के दौरान 37बोरी यूरिया बरामद की। जिसके कागजात न दिखाए जाने पर वाहन चालक, मालिक और अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। बरामद खाद और बोलेरो वाहन को सीज करा दिया गया है। नेपाल सीमा से सटे क्षेत्रों में …

बहराइच। जिला कृषि अधिकारी ने गुरुवार को सीमा से सटे गोपिया में वाहनों की तलाश के दौरान 37बोरी यूरिया बरामद की। जिसके कागजात न दिखाए जाने पर वाहन चालक, मालिक और अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। बरामद खाद और बोलेरो वाहन को सीज करा दिया गया है।

नेपाल सीमा से सटे क्षेत्रों में खाद की कालाबाजारी कम नहीं हो रही है। प्रतिबंध के बाद भी दुकानदार थोक में खाद बिक्री कर दे रहे हैं। गुरुवार को जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पांडेय टीम के साथ नेपाल बॉर्डर पर स्थित गोपिया गांव पहुंचे। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि यहां पर बोलेरो वाहन से 37 बोरी यूरिया मिली।  चालक दीपू कुमार मौर्य से यूरिया के बारे में कागज मांगे गए। लेकिन चालक कागज नहीं दिखा पाया।

उसने पूछताछ में बताया कि मिहिपुरवा कस्बे में संचालित भोला खाद भंडार से उसने यूरिया लिया है। इस पर जिला कृषि अधिकारी ने वाहन संख्या यूपी 40 एच 5064 और यूरिया को मोती पुर पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस ने तस्करी में वाहन को सीज कर दिया है।

जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि मिहिपुरवा में भोला खाद भंडार, सुनील जायसवाल और रामपुर धोबियाहार में सुधीर जायसवाल के यहां स्टॉक की मिलान की गई तो भौतिक और पास मशीन में काफी अंतर मिला। जिस पर सभी से स्पष्टीकरण तलब किया गया है। सही जवाब न मिलने पर संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि खाद की बिक्री खतौनी और पास मशीन से ही किया जाए। जिला कृषि अधिकारी की छापेमारी को लेकर खाद दुकानदारों में हड़कंप रहा।

यह भी पढ़ें:-संभल : सड़क पर शव रखकर ग्रामीणों ने लगाया जाम, सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज