बरेली: 11 हजार वोल्ट हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से किसान की मौत

बरेली,अमृत विचार। जानवरों के लिए खेत में चारा काटने गए किसान की 11 हजार वोल्ट हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना का पता लगते ही गांव में हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना बिथरी चैनपुर के गांव रजऊ परसपुर के रहने …
बरेली,अमृत विचार। जानवरों के लिए खेत में चारा काटने गए किसान की 11 हजार वोल्ट हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना का पता लगते ही गांव में हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना बिथरी चैनपुर के गांव रजऊ परसपुर के रहने वाले राजवीर ने बताया उसका 45 वर्षीय भाई वीरेंद्र बुधवार को खेत में जानवरों के लिए चारा काटने गया था।
खेत के ऊपर से गुजर रही 11 हजार वोल्ट हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से उसको करंट लग गया। पड़ोस में काम कर रहे युवक ने इसकी जानकारी परिजनों को दी। वहीं वीरेंद्र की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। मृतक मेहनत मजदूरी कर अपने घर का पालन पोषण करता था। मृतक की पत्नी शकुंतला का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक अपने पीछे छह बच्चे छोड़ गया।
ये भी पढ़ें- बरेली: बढ़ती महंगाई के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने जताया विरोध, दिया ज्ञापन