लखीमपुर-खीरी: जांच में दोषी पाए गए सिंगाही देहात के सचिव विवेक सिन्हा निलंबित

निघासन खीरी,अमृत विचार। विकास खंड निघासन की ग्राम पंचायत सिंगाही देहात के प्रधान प्रतिनिधि अर्जुन गुप्ता ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री व खीरी से सांसद अजय मिश्र टेनी सहित खीरी दौरे पर आई कमिश्नर से मुलाकात कर निघासन विकास खंड में तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी विवेक सिन्हा पर चार लाख सत्रह हजार दो सौ सोलह …
निघासन खीरी,अमृत विचार। विकास खंड निघासन की ग्राम पंचायत सिंगाही देहात के प्रधान प्रतिनिधि अर्जुन गुप्ता ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री व खीरी से सांसद अजय मिश्र टेनी सहित खीरी दौरे पर आई कमिश्नर से मुलाकात कर निघासन विकास खंड में तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी विवेक सिन्हा पर चार लाख सत्रह हजार दो सौ सोलह रुपये के घोटाले की आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की थी।
जिसकी जांच कर खंड विकास अधिकारी निघासन राकेश कुमार सिंह ने जांच आख्या मुख्य विकास अधिकारी खीरी को भेजी थी। मुख्य विकास अधिकारी ने जिला विकास अधिकारी के नेतृत्व में दोबारा जांच टीम गठित कर जांच कराई। जांच के दौरान वित्तीय अनियमितताएं पाए जाने पर रिपोर्ट मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह को भेजी गई। सीडीओ ने आरोपी ग्राम पंचायत अधिकारी विवेक सिन्हा को निलंबित कर दिया है। खंड विकास अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि जिले से ग्राम पंचायत अधिकारी विवेक सिन्हा का निलंबन आदेश प्राप्त हुआ है।
ये भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: गन्ने में खाद डालने गए किसान पर बाघ का हमला, गंभीर रूप से घायल