नौ साल पहले कचरे में फेंक दिया था हार्ड डिस्क, सेव थे 1400 करोड़ के बिटक्वाइन, अब ढूंढने के लिए खर्च कर रहे हैं 88 करोड़

नौ साल पहले कचरे में फेंक दिया था हार्ड डिस्क, सेव थे 1400 करोड़ के बिटक्वाइन, अब ढूंढने के लिए खर्च कर रहे हैं 88 करोड़

लंदन। वेल्स प्रांत के न्यूपोर्ट शहर में रहने वाले जेम्स हॉवेल्स ने साल 2013 में एक हार्ड डिस्क को कचरे के डिब्बे में फेंक दिया था। उस समय उसे फेंक तो दिया, लेकिन बाद में पता चला कि हार्ड डिस्क में 8,000 बिटक्वाइन सेव थे। इनका वर्तमान में मूल्य 17.6 करोड़ डॉलर (करीब 1,400 करोड़ …

लंदन। वेल्स प्रांत के न्यूपोर्ट शहर में रहने वाले जेम्स हॉवेल्स ने साल 2013 में एक हार्ड डिस्क को कचरे के डिब्बे में फेंक दिया था। उस समय उसे फेंक तो दिया, लेकिन बाद में पता चला कि हार्ड डिस्क में 8,000 बिटक्वाइन सेव थे। इनका वर्तमान में मूल्य 17.6 करोड़ डॉलर (करीब 1,400 करोड़ रु.) है। अब उस हार्ड डिस्क को खोजने के लिए 1.1 करोड़ डॉलर (करीब 88 करोड़ रु.) खर्च करने का मास्टर प्लान बनाया है।

88 करोड़ रुपये खर्च होंगे
जेम्स इस क्रिप्टोकरंसी को हर हाल में वापस पाना चाहते हैं। वे 2013 से प्रयास कर रहे हैं। लेकिन न्यूपोर्ट सिटी काउंसिल उन्हें इसकी अनुमति देने से इनकार करती रही है। माना जा रहा है कि कचरे के डिब्बे से कचरा निकाल कर डंपिंग ग्राउंड में डंप किया गया होगा। कचरे के साथ वह हार्डडिस्क भी वहीं डंप हो गया होगा। अब उसी डंपिंग ग्राउंड से हार्ड डिस्क खोजने की तैयारी है। इसके लिए उन्हानें जो प्लान बनाया है, उस पर करीब 88 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

रोबोट डॉग का होगा इस्तेमाल
वेल्स न्यूज में ऐसी खबर आई है कि हार्ड डिस्क खोज अभियान में वह दो रोबोट डॉग का इस्तेमाल करना चाहते हैं। इन रोबोट डॉग की कीमत 75000 डॉलर है। भारतीय रुपये में यह करीब 60 लाख रुपये बैठता है। इस रोबोट डॉग को व्यावसायिक तौर पर सन 2020 में लॉन्च किया गया था। रोबोट डॉग का इस्तेमाल कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट्स की निगरानी, भेड़ों को झुंड में बनाए रखने और सिंगापुर के पार्कों में सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के लिए की जाने वाली गश्ती में बखूबी देखने को मिला है।

किस काम में होगा इस्तेमाल
जेम्स के हवाले से मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि रोबोट डॉग का इस्तेमाल रोमिंग सीसीटीवी कैमरों के रूप में और जमीन को स्कैन करने में इस्तेमाल होगा। दो रोबोट डॉग की इसलिए जरूरत पड़ेगी क्योंकि जब एक रोबोट काम कर रहा होगा तो दूसरा आराम। आराम का मतलब है कि उस समय वह चार्जिंग में लगा होगा। हमने विशेषज्ञ सलाहकारों की मदद से हार्डडिस्क खोजने का मास्टर प्लान बनाया है। इसमें लगने वाले धन के लिए दो वेंचर कैपिटलिस्ट से फंडिंग भी हासिल की है।

ये भी पढ़ें : कोशिश से कामयाबी तक: 39 बार रिजेक्ट होने के बाद Google में मिली नौकरी