लखनऊ : सीएम योगी ने आकाशीय बिजली गिरने से हुई जनहानि पर जताया शोक
लखनऊ, अमृत विचार। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आकाशीय बिजली गिरने से कौशाम्बी में 7 और भदोही में हुई 2 जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगतों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए की राहत राशि तत्काल वितरित किए जाने के निर्देश दिए हैं। मंगलवार को जारी एक संदेश में मुख्यमंत्री ने मृतकों के …
लखनऊ, अमृत विचार। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आकाशीय बिजली गिरने से कौशाम्बी में 7 और भदोही में हुई 2 जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगतों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए की राहत राशि तत्काल वितरित किए जाने के निर्देश दिए हैं। मंगलवार को जारी एक संदेश में मुख्यमंत्री ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है। उन्होंने इस आपदा से घायल हुए लोगों का समुचित उपचार कराने के भी निर्देश दिए हैं।
मालूम हो कि आकाशीय बिजली गिरने से कौशाम्बी की तहसील मंझनपुर में 1, सिराथू में 1 और तहसील चायल में 5 जनहानि हुई है। आकाशीय बिजली गिरने से भदोही के गोपीगंज और औराई थाना क्षेत्र में 1-1 जनहानि हुई है।
यह भी पढ़ें –लखनऊ : गायत्री प्रजापति को लेकर नया खुलासा, नौकर के नाम खरीदी करोड़ों की जमीन