मुरादाबाद: पिता की टूटी सांस तो तलाक देकर पति ने तोड़ा रिश्ता

मुरादाबाद: पिता की टूटी सांस तो तलाक देकर पति ने तोड़ा रिश्ता

मुरादाबाद, अमृत विचार। मुकदमे की पैरवी के बाद मुरादाबाद से वापस घर लौट रही एक महिला को सरेराह उसके पति ने तीन तलाक देने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता की तहरीर पर सिविल लाइंस पुलिस ने आरोपी पति के अलावा जेठ और जेठानी पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए घटना की …

मुरादाबाद, अमृत विचार। मुकदमे की पैरवी के बाद मुरादाबाद से वापस घर लौट रही एक महिला को सरेराह उसके पति ने तीन तलाक देने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता की तहरीर पर सिविल लाइंस पुलिस ने आरोपी पति के अलावा जेठ और जेठानी पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए घटना की जांच शुरू कर दी है।

  • मुकदमे में समझौता न करने पर तेजाब से जलाने की दी धमकी
  • आरोपी पति व ससुरालियों के खिलाफ सिविल लाइंस थाने में मुकदमा

सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में ग्राम मानपुर दत्ताराम की रहने वाली शमा परवीन के मुताबिक 19 मार्च 2019 को उसका निकाह नसीम पुत्र अफ्सीन निवासी ग्राम चंगेरी थाना छजलैट के साथ हुआ। मायके वालों ने निकाह में सामर्थ्य से अधिक दान दहेज दिया। दहेज से असंतुष्ट ससुराली दो लाख रुपये अतिरिक्त मायके से लाने का दबाव बनाकर उसका उत्पीड़न करने लगे।

इसके बाद भी वह खामोशी से ससुराल में रहकर जीवन-यापन कर रही थी। इस बीच वह एक बच्चे की मां बनी। 15 जून को मामले ने तब नया मोड़ लिया, जब पति के साथ ही जेठ नईम, जेठानी परवीन ने धक्के मारकर पीड़िता को घर से बाहर निकाल दिया। तब महिला ने पति के खिलाफ वाद परिवार न्यायालय में दाखिल किया। वाद फिलहाल विचाराधीन है। इस बीच 15 जून को ही पीड़िता के पिता खलील अहमद हादसे का शिकार हो गए। 18 जून को दोपहर करीब एक बजे वह मुकदमे की पैरवी करने मुरादाबाद आई।

पैरवी के बाद वापस लौटते समय कमिश्नरी चौराहे के पास पति ने उसका रास्ता रोक लिया। आरोप है कि पति ने महिला से गाली गलौज करते हुए तीन तलाक दे दिया। आरोप है कि तलाक देने के बाद आरोपी ने चेहरे पर तेजाब फेंकने व इकलौते बेटे को छीनने की भी धमकी दी। पीड़िता ने एसएसपी को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई। तहरीर के आधार पर सिविल लाइंस पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : समझेंगे जब साइबर क्रिमिनल्स के हथकंडे, तभी मिलेंगे ठगी से बचने के फंडे

ताजा समाचार

Digital Arrest : 22 दिन तक महिला प्रोफेसर को डरा-धमका ऐंठे 78.50 लाख, सीबीआई अधिकारी बनकर फंसाया, मनी लांड्रिंग का मढ़ा आरोप
लखीमपुर खीरी : योगी सरकार ने पूरे किए आठ साल, प्रभारी मंत्री ने पेश किया रिपोर्ट कार्ड
Moradabad News : मुरादाबाद की मंगल बाज़ार पर क्यों मच गया बखेड़ा ! | Amritvichar
Lucknow News : आत्महत्या के साथ छिप गया मौत का राज: राजधानी में महिला समेत तीन ने की खुदकुशी
अमरोहा : युवक की बीच सड़क पर गुंडागर्दी बाजार में बेल्टों से जमकर पीटा
Sarika Shrivastav Murder Case : शराब पार्टी के बाद जूनियर छात्रों की पिटाई के दौरान महिला की गोली मारकर की थी हत्या, पांच हत्यारोपी गिरफ्तार