अयोध्या: बीकापुर तहसील परिसर में आवारा पशुओं ने जमाया अड्डा

अयोध्या: बीकापुर तहसील परिसर में आवारा पशुओं ने जमाया अड्डा

बीकापुर/अयोध्या। तहसील परिसर में छुट्टा पशुओं का बसेरा बना हुआ है। उसके अलावा बीकापुर कस्बे में प्रयागराज हाईवे पर भी छुट्टा मवेशियों का का झुंड जमा हो जाता है, जिससे लोग परेशान होते हैं। सड़क हादसों की भी आशंका बनी रहती है। आए दिन सड़क दुर्घटनाएं भी हो रही हैं।  छुट्टा मवेशियों से बीकापुर बाजार …

बीकापुर/अयोध्या। तहसील परिसर में छुट्टा पशुओं का बसेरा बना हुआ है। उसके अलावा बीकापुर कस्बे में प्रयागराज हाईवे पर भी छुट्टा मवेशियों का का झुंड जमा हो जाता है, जिससे लोग परेशान होते हैं। सड़क हादसों की भी आशंका बनी रहती है। आए दिन सड़क दुर्घटनाएं भी हो रही हैं।  छुट्टा मवेशियों से बीकापुर बाजार में फल-सब्जी दुकानदार सहित आम राहगीर भी पीड़ित हैं। विद्यालय जाने वाले बच्चों के लिए भी असुरक्षा बनी रहती है।

मवेशियों के हमले से कई लोग जख्मी हो चुके हैं। तहसील परिसर में छुट्टा पशुओं की आमद से तहसील कर्मी अधिवक्ता और तहसील में आने वाले लोग भी परेशान हो जाते हैं। छुट्टा पशुओं के झुंड द्वारा पूरे तहसील परिसर में जगह-जगह गंदगी फैलाई जाती है। तहसील परिसर में लगाए गए पौधों को भी नुकसान पहुंचाते हैं। फिर भी स्थानीय तहसील प्रशासन और नगर पंचायत प्रशासन द्वारा समस्या के प्रति उदासीनता दिखाई जाती है, जबकि नगर पंचायत में अस्थाई गौशाला का संचालन कराया जा रहा है।

समाजसेवी सचिंद्र नाथ तिवारी एडवोकेट, कन्हैया लाल गौड़, अधिवक्ता पुष्पेंद्र मिश्रा, पूर्व सभासद राजन पांडेय सहित जागरूक लोगों द्वारा लोगों की परेशानियों को देखते हुए छुट्टा पशुओं को गौशाला घरवले की मांग की है। नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी रागिनी वर्मा ने बताया कि नगर पंचायत के सेमरा में अस्थाई गौशाला का संचालन हो रहा है, लेकिन वहां पशुओं को रखने की क्षमता कम है स्थाई गौशाला का संचालन होने पर समस्या से निजात मिल सकेगी।

यह भी पढ़ें:-बाराबंकी: आवारा पशुओं से टकराकर क्षतिग्रस्त हुई टोयोटा कार, चार की दर्दनाक मौत