शाहजहांपुर: CBSE रिजल्ट घोषित, मारवाह स्कूल के मलय ने मारी बाजी, जिले में किया टॉप

शाहजहांपुर: CBSE रिजल्ट घोषित, मारवाह स्कूल के मलय ने मारी बाजी, जिले में किया टॉप

शाहजहांपुर,अमृत विचार। सीबीएसई बोर्ड की 12वीं क्लास का रिजल्ट आउट हो चुका है। इस साल 12वीं में कुल 92.71 छात्र-छात्राएं पास हुए हैं। वहीं लड़कों की तुलना में 3.29 प्रतिशत ज्यादा लड़कियों ने बोर्ड परीक्षा में पास किया है। सीबीएसई बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में इस बार मारवाह मॉडर्न स्कूल पुवायां के छात्र मलय …

शाहजहांपुर,अमृत विचार। सीबीएसई बोर्ड की 12वीं क्लास का रिजल्ट आउट हो चुका है। इस साल 12वीं में कुल 92.71 छात्र-छात्राएं पास हुए हैं। वहीं लड़कों की तुलना में 3.29 प्रतिशत ज्यादा लड़कियों ने बोर्ड परीक्षा में पास किया है। सीबीएसई बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में इस बार मारवाह मॉडर्न स्कूल पुवायां के छात्र मलय नीरव दीक्षित ने 98.6 प्रतिशत अंक लेकर जनपद में टॉप किया है।

वहीं तक्षशिला पब्लिक स्कूल की छात्रा सात्विका बहल और अंशुल अग्रवाल ने 98.2 प्रतिशत अंक लेकर संयुक्त से जिले में दूसरा और सेंट पॉल्स स्कूल के छात्र प्रांजल सक्सेना ने 98 प्रतिशत अंक लेकर तीसरे स्थान पर कब्जा जमाया। इस समय में जिले में उत्साह का माहौल है।

यह भी पढ़ें- बरेली: GRM की मानसी जैन ने हाईस्कूल 99.6%…तो स्वाति ने इंटरमीडिएट में 99.4 फीसदी अंक प्राप्त किये