मुरादाबाद : वाणिज्य कर विभाग ने पकड़ी 15 करोड़ रुपये की कर चोरी, अभियान में मिली सफलता

मुरादाबाद : वाणिज्य कर विभाग ने पकड़ी 15 करोड़ रुपये की कर चोरी, अभियान में मिली सफलता

मुरादाबाद,अमृत विचार। प्रदेशभर में मुख्यमंत्री के आदेश पर वाणिज्यकर विभाग द्वारा कर चोरी करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर मुरादाबाद जोन में भी वाणिज्यकर विभाग के कमिश्नर ग्रेड वन ने 19 जुलाई से मोबाइल टीमों को चैकिंग में लगाया। कमिश्नर ग्रेड वन कमलेश्वर प्रसाद वर्मा ने बताया कि …

मुरादाबाद,अमृत विचार। प्रदेशभर में मुख्यमंत्री के आदेश पर वाणिज्यकर विभाग द्वारा कर चोरी करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर मुरादाबाद जोन में भी वाणिज्यकर विभाग के कमिश्नर ग्रेड वन ने 19 जुलाई से मोबाइल टीमों को चैकिंग में लगाया।

कमिश्नर ग्रेड वन कमलेश्वर प्रसाद वर्मा ने बताया कि चेकिंग के दौरान मोबाइल टीमों ने परचून, मार्बल, फूड आईटम, चक्की के पत्थर लदे हुए वाहनों की चेकिंग की। इन वाहनों के चालक माल से संबंधित प्रपत्र नहीं दिखा सके। वाहनों में लदे करीब 50 लाख रुपए के माल को टीम ने कब्जे में ले लिया। दो दिन तक चले इस अभियान में पकड़े गए माल को छोड़ने के एवज में वाणिज्यकर विभाग की टीम ने लाखों रुपए का टैक्स वसूल किया है।

उन्होंने बताया कि मुरादाबाद और बिजनौर में आयरन, स्टील, एल्यूमीनियम और इंगट फोम का कारोबार करने वाले व्यापारियों के व्यापार स्थल पर जांच कराई गई। इस दौरान तीन व्यापारियों के यहां 15 करोड़ रुपए का माल मिला। इन्होंने लगभग 50 लाख की आईटीसी का लाभ लिया। इन व्यापारियों ने बताया कि माल नहीं पहुंचा है। मगर जांच में इन व्यापारियों के खेल का खुलासा हो गया। कमिश्नर ने व्यापारियों से सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने की अपील करते हुए अपना पंजीयन कराने को कहा है। ताकि इस परेशानी से बचा जा सके। उन्होंने बताया कि कर चोरों के खिलाफ चलाया जा रहा यह अभियान आगे भी बदस्तूर जारी रहेगा।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : कचहरी परिसर से हौज व नोजल चोरी, दो गिरफ्तार