मणिपुर में पांच उग्रवादी गिरफ्तार, कई मामलों में थे शामिल

मणिपुर में पांच उग्रवादी गिरफ्तार, कई मामलों में थे शामिल

इंफाल, अमृत विचारः सुरक्षाबलों ने इंफाल घाटी के दो जिलों से विभिन्न प्रतिबंधित संगठनों से जुड़े पांच उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि इंफाल और बिष्णुपुर जिलों में जबरन वसूली की गतिविधियों में शामिल प्रतिबंधित यूनाइटेड नेशनल लिबरेशन फ्रंट (कोइरेंग गुट) के दो सक्रिय कार्यकर्ताओं को मंगलवार को इंफाल पूर्वी जिले में पुलिस ने गिरफ्तार किया। 

उन्होंने कहा कि सुरक्षाबलों ने मंगलवार को बिष्णुपुर जिले के थांगटेक तेरामाखोंग से प्रतिबंधित कांगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी (पीडब्ल्यूजी) के दो सक्रिय कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया, जो इंफाल पश्चिम जिले में जबरन वसूली की गतिविधियों में शामिल थे। पुलिस ने इंफाल पूर्वी जिले के कोंगबा से सोरेपा के एक सक्रिय सदस्य को भी गिरफ्तार किया, जिसने विभिन्न सरकारी अधिकारियों से पैसे की मांग की थी और धमकी दी थी। इस बीच, मंगलवार को इंफाल पूर्वी जिले के चिंगखेई चिंग इलाके से भारी मात्रा में हथियार व गोला-बारूद बरामद किया गया। 

पुलिस ने बताया कि सुरक्षाबलों ने मैगजीन युक्त 9 एमएम की पिस्तौल, एक स्वचालित सिंगल बैरल बंदूक, तीन हथगोले, एक .303 एलएमजी, 144 कारतूस, दो इंसास एलएमजी मैगजीन, एक इंसास राइफल मैगजीन और एक रेडियो वायरलेस सेट जब्त किया।

यह भी पढ़ेः गाजियाबाद: ढाबे में थूककर रोटी बनाने का वीडियो वायरल, आरोपी युवक गिरफ्तार

ताजा समाचार