Rampur : प्रेम प्रसंग के चलते युवक किशोरी को लेकर फुर्र, चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

स्वार,अमृतविचार। प्रेम प्रसंग के चलते युवक किशोरी को बहला फुसला कर भगा ले गया। किशोरी के पिता की तहरीर पर पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
कोतवाली के एक गांव निवासी युवक का प्रेम प्रसंग काफी समय से गांव की एक किशोरी से चल रहा था। दोनों चोरी छिपे मिलते रहते थे। दोनो ने आपस में शादी कर साथ में जीने मरने की कसम भी खा ली। किशोरी के परिजनों को प्रेम प्रसंग की भनक लगी तो परिजनों ने किशोरी पर बाहर आने जाने पर पाबंदी लगा दी। लेकिन दोनों परिजनों की मर्जी के बिना आपस में मिलते रहे। लेकिन किशोरी के परिजन नहीं माने जिस पर युवक किशोरी को बहल फुसला कर भगा ले गया।
तब परिजनों ने लोकलाज के डर से किशोरी को काफी तलाश किया लेकिन कोई पता नहीं लग सका। थक हारकर परिजनों ने युवक के परिजनों से किशोरी को वापस करने को कहा तो युवक के परिजननों किशोरी परिजनों को गाली गलौज कर घर से भगा दिया। किशोरी के पिता ने आकिल, पिता शराफत, मां जाकरा, फूफा आबिद अली को नामजद कर पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
ये भी पढे़ं : रामपुर : कोर्ट में वीसी के जरिए पेश हुए आजम, डूंगरपुर मामले में इंस्पेक्टर के बीडब्लू जारी