गोरखपुर : बारिश से सुहाना हुआ मौसम, किसानों को होगा फायदा

गोरखपुर, अमृत विचार। जिले में काफी दिनों से गर्मी से निजात पाने को हो रहे इंतजार पर कल से ब्रेक लग गया है। बुधवार देर रात से हो रही बारिश गुरुवार को और तेज हो गयी। बारिश के चलते जहाँ मौसम सुहाना हो गया वहीं किसानों को भी बारिश से फायदा होगा। आपको बता दें …
गोरखपुर, अमृत विचार। जिले में काफी दिनों से गर्मी से निजात पाने को हो रहे इंतजार पर कल से ब्रेक लग गया है। बुधवार देर रात से हो रही बारिश गुरुवार को और तेज हो गयी। बारिश के चलते जहाँ मौसम सुहाना हो गया वहीं किसानों को भी बारिश से फायदा होगा।
आपको बता दें कि विगत 1 माह से गर्मी का आलम यह था कि जैसे आसमान से अग्नि वर्षा हो रही हो।लोग क्या दिन क्या रात हमेशा उमस भरी गर्मी से पसीने से तरबतर रहते थे। सावन का महीना होने के बावजूद कहीं भी पानी का नामोनिशान नही था। खेतों में रोपे गए धान के पौधों को बचाने के लिए लोग दिन रात अपनी गाढ़ी कमाई के पैसों से डीजल खरीदकर पम्पिंग सेट चला रहे थे।
आम जनमानस इंद्र देव को खुश करने के लिए जहां एक तरफ हवन पूजन किए जा रहे थे, वही एक दिन पहले ही एक टोटका अपना रहा था।जनपद के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रो से लगायत शहर तक गर्मी से निजात पाने को जहाँ युवा वर्ग काच कचौटी खेलकर इंद्र देव को रिझा रहा था तो वहीं स्त्रियां रातों में सावन के गीत गाकर वरुण देव का मनुहार कर रही थी।
इसी क्रम में गोरखपुर के एक मंगलवार को कालीबाड़ी मंदिर में हवन-पूजन किया तो वहीं बीते मंगलवार को शास्त्रों के मुताबिक मेंढक और मेंढकी का विवाह विधिवत सम्पन्न कराया और सहभोज किया। ऐसा माना जा रहा है इसी टोटके के बाद इंद्रदेव खुश होकर बरसे हैं। पहले मंगलवार रात से बुधवार तक जनपद के इक्का दुक्का ग्रामीण क्षेत्रो में हल्की फुल्की बारिश हुई तो गुरुवार सुबह से ही चहुंओर झूम कर बारिश हो रही है। इससे आमजनमानस को जहाँ गर्मी से राहत मिली है तो खेतों में पानी देखकर किसानों के चेहरे पर मुस्कान आ गई है।
यह भी पढ़ें –चोट से उबरने के बाद मुक्केबाज रोहित टोकस की नजर राष्ट्रमंडल खेलों में शानदार प्रदर्शन पर